India News Haryana (इंडिया न्यूज), Extortion Money: सोनीपत के मॉडल टाउन निवासी प्रॉपर्टी डीलर रविकांत ने सिविल लाइन थाना पुलिस को रंगदारी मांगने की शिकायत दी है।
रविकांत ने बताया कि 8 फरवरी को उन्हें एक 11 अंक के इंटरनेट नंबर से एक मैसेज मिला, जिसमें लिखा था कि “मैं हिमांशु भाऊ बोल रहा हूं, कॉल कर लेना।” जब उन्होंने सवाल किया कि वह कौन हैं, तो उसी नंबर से उन्हें कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह हिमांशु भाऊ का भाई साहिल रिटौली है और उसने तीन करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। उसने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो उनकी जान को खतरा हो सकता है।
रविकांत का कहना है कि जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया, तो साहिल ने कहा कि “जल्द ही दिवाली देखेगा।” इसके बाद उन्हें बार-बार धमकियों भरे मैसेज मिलने लगे। 10 मार्च को, उन्हें उसी नंबर से दो कॉल आई, लेकिन उन्होंने डर के कारण कॉल उठाना उचित नहीं समझा। इसके बाद उन्हें एक वाइस मैसेज मिला, जिसमें कहा गया कि “एक का तो काम कर दिया, तेरा भी जल्द ही काम बंधवा दूंगा।” इसमें यह भी कहा गया कि “तेरे को सौ गोलियां मरवा दूंगा।”
इन धमकियों से डरकर रविकांत ने किसी को नहीं बताया, लेकिन अब उन्होंने हिम्मत जुटाकर पुलिस का सहारा लिया है। उन्होंने पुलिस को आए मैसेज के स्क्रीन शॉट भी दिए हैं। अब सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रविकांत ने पुलिस से सुरक्षा और उचित कार्रवाई की मांग की है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kalka MLA Shakti Rani Sharma : कालका विधायक शक्ति रानी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhupinder Singh Hooda : भाजपा की नई सरकार के कामकाज…
दहेज में 80 लाख सहित अन्य सामान मांगने को लेकर वर्ष 2023 में हुई थी…
पुलिस द्वारा काटे जा रहे चालानों के बाद लोगों का फूटा गुस्सा पुलिस की गाड़ी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Huge Fire In Panipat Factory : हरियाणा के जिला पानीपत…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat Sandeep Murder Case : सीआईए वन पुलिस टीम ने…