India News Haryana (इंडिया न्यूज), Extortion Money: सोनीपत के मॉडल टाउन निवासी प्रॉपर्टी डीलर रविकांत ने सिविल लाइन थाना पुलिस को रंगदारी मांगने की शिकायत दी है।
रविकांत ने बताया कि 8 फरवरी को उन्हें एक 11 अंक के इंटरनेट नंबर से एक मैसेज मिला, जिसमें लिखा था कि “मैं हिमांशु भाऊ बोल रहा हूं, कॉल कर लेना।” जब उन्होंने सवाल किया कि वह कौन हैं, तो उसी नंबर से उन्हें कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह हिमांशु भाऊ का भाई साहिल रिटौली है और उसने तीन करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। उसने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो उनकी जान को खतरा हो सकता है।
रविकांत का कहना है कि जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया, तो साहिल ने कहा कि “जल्द ही दिवाली देखेगा।” इसके बाद उन्हें बार-बार धमकियों भरे मैसेज मिलने लगे। 10 मार्च को, उन्हें उसी नंबर से दो कॉल आई, लेकिन उन्होंने डर के कारण कॉल उठाना उचित नहीं समझा। इसके बाद उन्हें एक वाइस मैसेज मिला, जिसमें कहा गया कि “एक का तो काम कर दिया, तेरा भी जल्द ही काम बंधवा दूंगा।” इसमें यह भी कहा गया कि “तेरे को सौ गोलियां मरवा दूंगा।”
इन धमकियों से डरकर रविकांत ने किसी को नहीं बताया, लेकिन अब उन्होंने हिम्मत जुटाकर पुलिस का सहारा लिया है। उन्होंने पुलिस को आए मैसेज के स्क्रीन शॉट भी दिए हैं। अब सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रविकांत ने पुलिस से सुरक्षा और उचित कार्रवाई की मांग की है।
सांसद कुमारी सैलजा ने निष्पक्ष जांच करवाने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र India News…
राज्यपाल का मंदिर परिसर पहुंचने पर प्रशासन व मंदिर कमेटी द्वारा किया गया अभिनंदन राज्यपाल…
प्रधानमंत्री के प्रयासों से हर साल 26 दिसंबर को देशभर में मनाया जाता है ‘वीर…
प्राथमिक सहकारी समितियों को लाभ में लाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान भारतीय…
यूक्रेन को जल्द ही अमेरिका नई मिसाइलों की खेप देगा India News Haryana (इंडिया न्यूज),…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kiran Chaudhary : बाबा साहेब अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस…