India News Haryana (इंडिया न्यूज), Illegal Liquor: हरियाणा के पलवल जिले में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जिला पुलिस ने अलर्ट मोड में रहते हुए एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अवैध शराब की 100 पेटियों को जब्त किया और इस सिलसिले में दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। शहर थाना प्रभारी रेनू शेखावत के अनुसार, उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पलवल-सोहना रोड पर एक पिकअप गाड़ी में भारी मात्रा में अवैध शराब लायी जा रही है।
सूचना के बाद, हथीन गेट चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह ने अपनी टीम के साथ चौहान पेट्रोल पंप के पास नाका लगाकर वाहनों की जांच शुरू की। इसी दौरान एक पिकअप गाड़ी सोहना की तरफ से आती हुई दिखाई दी। जब पुलिस ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया, तो चालक ने तुरंत गाड़ी वापस मोड़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
गाड़ी में बैठे युवकों की पहचान की गई—चालक हरिओम, जो फरीदाबाद के सीकरी गांव का निवासी है, और उसका साथी कमल, जो दुर्गा पुर गांव का रहने वाला है। जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली, तो उसमें 60 पेटी अध्वा और 40 पेटी बोतल शराब बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह शराब इंद्रवेश ठेकेदार के गोदाम से लोड कर ठेकेदार राजेंद्र के पास बहीन गांव में खाली करने के लिए ले जाई जा रही थी।
जब पुलिस ने उनसे लाइसेंस और परमिट मांगा, तो वे कोई वैध कागजात पेश नहीं कर सके। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और शराब तथा पिकअप गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से चुनावी माहौल में अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण रखने की पुलिस की सख्त नीति का संकेत मिलता है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…