होम / Haryana News: बराड़ा में चोरों ने बड़ी लूट को दिया अंजाम, व्हिल मार्ट शॉप से लगभग 80 टायरों को किया गायब

Haryana News: बराड़ा में चोरों ने बड़ी लूट को दिया अंजाम, व्हिल मार्ट शॉप से लगभग 80 टायरों को किया गायब

BY: • LAST UPDATED : January 30, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज),Haryana News: बराड़ा से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आ रही है। दरअसल, बराड़ा में अज्ञात चोरों ने एक ओर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है और ये वारदात काफी हैरान कर देने वाली है। दरअसल, अज्ञात चोरों ने व्हिल मार्ट शॉप से 80 टायर चुरा लिए।  चोरों ने पूरी वारदात को बेखौफ अंदाज में अंजाम दिया। उसके बाद वो कार में पहुंचे और दुकान के बाहर से टायरों को लोड करना शुरू कर दिया। इसके बाद वो मौके से फरार हो गए।

Palwal Crime : रंगदारी मांगने और फायरिंग करने वाला बदमाश मुठभेड़ के बाद जख्मी, मौके पर ही दबोचा गिरफ्तार

कार में टायरों को किया लोड और हुए फरार

चोरों ने चार चक्कर लगाकर सारे टायर वाहन में भरकर मौके से फरार हो गए। जिनकी कीमत लाखो रुपये बताई जा रही है। वहीँ पीड़ित दुकानदार विक्रम सिंह ने बताया कि चोरी से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि यह घटना देर रात की है, जब दुकान बंद थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

Nuh News: नूंह जिले में होने जा रहा था ऐसा अपराध, मौके पर पहुंचीं अधिकारी मधु जैन, ग्रामीणों की लगा दी वाट

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT