India News Haryana (इंडिया न्यूज),Gangsters: चरखी दादरी से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही। हरियाणा में बदमाशों की सरेआम बदमाशी अब चरम पर है। दिन दिहाड़े बदमाश आते हैं और हुड़दंग मचाकर रवाना हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला चरखी दादरी से सामने आया है। दरअसल, चरखी दादरी में शंकर कॉलोनी में बदमाशों ने ऑफिस और गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले। इस दौरान इस वारदात की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीँ पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में इन्द्रपाल प्रेम ने बताया कि पिछले कई सालों से मैं शंकर कालोनी वाले आफीस पर काम करता हुँ शाम के समय आफिस बन्द करके गया था। सुबह आकर देखा को आफिस के दरवाजे का छोटा गेट खुला मिला और आफिस पर लगी खिडकीयों के शीशे भी टुटे हुए मिले। आपकी जानकारी के मुताबिक कालोनी में बदमाशों द्वारा 2-3 गाडियों के शीशे तोड़े गए हैं और चोरी करने की भी कोशिश की गई है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर थाना शहर दादरी में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। वहीँ कालोनी में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की सहायता से आरोपियों की पहचान कर ली गई है। साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
रोहित -विराट समेत इन खिलाड़ियों की कटेगी सैलरी!
SI भीम सिंह ने बताया कि थाना शहर दादरी की टीम ने 2 आरोपियों को कपुरी रोड दादरी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । आरोपियो की पहचान प्रिन्स व सुमन के रुप में हुई है अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुछताछ करने पर आरोपियो ने बताया कि हमने ज्यादा शऱाब पी ली थी और शऱाब के नशे में वारदातें की थी । पुलिस टीम द्वारा आरोपियो से गहनता से पुछताछ की जा रही है
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हाउसिंग फॉर आल विभाग की सभी योजनाओं की समीक्षा कर…
सीएम विंडो की शिकायतों में लापरवाही की तो अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ होगी सख्त…
कहा, सहकारी चीनी मिलों को घाटे से उभारने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं…
सरकार का विकसित हरियाणा-विकसित भारत के मूल मंत्र को पूरा करने का है लक्ष्य :…
पंडित श्रीराम शर्मा ने हर वर्ग के कल्याण के लिए जीवन पर्यंत किया संघर्ष India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Suicide Case : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में…