क्राइम

Instagram Fake Love: शादी के नाम पर हुआ धोखा! इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, शादी के लिए आए युवक को लगा बड़ा झटका

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Instagram Fake Love: इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने के बाद एक पंजाब के युवक को दुबई में भारी नुकसान उठाना पड़ा। मामला मोगा शहर का है, जहां 24 वर्षीय दीपक, जो दुबई में मजदूरी करता है, एक लड़की से शादी करने के लिए बारात लेकर पहुंचा था, लेकिन उसे धोखा मिला।

क्या हुआ पूरा मामला

दीपक की दोस्ती इंस्टाग्राम पर मनप्रीत कौर नाम की लड़की से हुई थी, और तीन साल तक वे ऑनलाइन रिश्ते में थे। आखिरकार, दोनों ने फोन पर ही शादी का फैसला लिया था, लेकिन दीपक की बारात जब मोगा पहुंची, तो वहां न दुल्हन थी और न ही शादी का कोई आयोजन। दीपक ने पुलिस को बताया कि मनप्रीत ने उसे शादी के लिए झांसा दिया था और इस दौरान उसने दीपक से 50,000 रुपये भी ट्रांसफर करवा लिए थे।

Spinach and Fenugreek Leaves : जानें किन लोगों को पालक और मेथी खानी चाहिए और किन लोगों को नहीं-

मनप्रीत ने शादी के लिए एक वेन्यू भी बताया था, जो असल में मौजूद ही नहीं था। जब दीपक और उसका परिवार मोगा पहुंचे, तो बताया गया कि शादी का स्थल ‘रोज गार्डन पैलेस’ नामक जगह कहीं भी नहीं है। इसके बाद दीपक ने मनप्रीत को फोन किया, लेकिन वह फोन बंद करके फरार हो गई। दीपक और उसके परिवार ने करीब पांच घंटे इंतजार करने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

एक दूसरे से कभी मिले नहीं

दीपक के पिता, प्रेम चंद ने बताया कि शादी के लिए दोनों परिवारों के बीच फोन पर बात हुई थी, लेकिन उन्होंने कभी व्यक्तिगत रूप से एक-दूसरे से मुलाकात नहीं की थी। दीपक ने इस धोखे को लेकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। यह घटना एक बड़े धोखाधड़ी का उदाहरण बनकर सामने आई है, जिसमें इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से एक व्यक्ति को अपने जीवन के महत्वपूर्ण फैसले के लिए विश्वास दिलाया गया और फिर धोखा दिया गया।

इस मुस्लिम देश में भारतीयों की जान को खतरा…अभी छोड़े देश!

Shruti Chaudhary

Share
Published by
Shruti Chaudhary

Recent Posts

Bhiwani DC Mahavir Kaushik : भिवानी डिप्टी कमिश्नर महावीर कौशिक की रागनी ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

पवन शर्मा, चंडीगढ़, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhiwani DC Mahavir Kaushik : भारतीय प्रशासनिक…

2 hours ago

Cyber Crime : ऑनलाइन टास्क जॉइन करवा अच्छे मुनाफे का लालच देकर लाखों की ठगी, आरोपी पुलिस गिरफ्त में 

ऑनलाइन ठगी करने मामले में गिरोह के दूसरे आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस…

2 hours ago