होम / Kidnapping Crime: शातिर नौकरानी की काली करतूत! अपनी ही मालकिन को किया किडनैप फिर…

Kidnapping Crime: शातिर नौकरानी की काली करतूत! अपनी ही मालकिन को किया किडनैप फिर…

• LAST UPDATED : October 30, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kidnapping Crime: अंबाला में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नौकरानी ने अपनी ही मालकिन को किडनैप कर लिया। यह घटना बलदेव नगर थाना क्षेत्र की है, जहां बुजुर्ग महिला विपिन छिब्बर को उनकी नौकरानी वीना ने 12 लाख रुपये की फिरौती के लिए किडनैप किया। वीना, जो कि उत्तर प्रदेश की रहने वाली है, पिछले सात महीनों से विपिन के घर काम कर रही थी।

क्या है पूरा मामला

घटना के दिन, वीना ने विपिन को रोज की तरह सैर पर ले जाने का बहाना बनाया, लेकिन दोनों वापस नहीं लौटे। जब विपिन के पति सुरेश को चिंता हुई, तो उन्होंने वीना को फोन किया। वीना ने फोन उठाते हुए कहा कि उन्हें किडनैप कर लिया गया है और किडनैपर ने फिरौती की मांग की है। उसने बताया कि उन्हें किसी कमरे में बंद किया गया है और फिरौती की रकम 12 लाख रुपये है।

Anil Vij: ‘इनका सारा सिस्टम फेल हो गया’ चुनाव आयोग के बाद अब अनिल विज ने कांग्रेस को लिया लपेटे में

सुरेश ने तुरंत अपने परिवार को इस बारे में बताया और मामला पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने किडनैपिंग की शिकायत दर्ज की और तुरंत कार्रवाई शुरू की। अगले दिन, वीना विपिन को घर वापस ले आई, लेकिन किडनैपिंग के दौरान उसके सोने के गहने गायब थे।

मामले में पुलिस ने की जांच

पुलिस ने वीना से सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने अपनी किडनैपिंग की साजिश का खुलासा किया। उसने बताया कि उसने अपने भाई के दोस्त सन्नी के साथ मिलकर यह सब किया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है। यह घटना सुरक्षा और विश्वास के मुद्दों पर सवाल उठाती है, जिससे समाज में चर्चा का विषय बन गई है।

Wedding Season: ये कैसी शादी! 7 समुंदर पार से आया दूल्हा, हरियाणवी छोरी से रचाई शादी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT