Nuh News : पैर पकड़कर गिड़गिड़ाता रहा पीड़ित..अपहरणकर्ता ने एक ना सुनी, लाठी डंडों से पीटने का वीडियो वायरल, जानें आखिर क्या है मामला
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kidnapping Crime: अंबाला में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नौकरानी ने अपनी ही मालकिन को किडनैप कर लिया। यह घटना बलदेव नगर थाना क्षेत्र की है, जहां बुजुर्ग महिला विपिन छिब्बर को उनकी नौकरानी वीना ने 12 लाख रुपये की फिरौती के लिए किडनैप किया। वीना, जो कि उत्तर प्रदेश की रहने वाली है, पिछले सात महीनों से विपिन के घर काम कर रही थी।
घटना के दिन, वीना ने विपिन को रोज की तरह सैर पर ले जाने का बहाना बनाया, लेकिन दोनों वापस नहीं लौटे। जब विपिन के पति सुरेश को चिंता हुई, तो उन्होंने वीना को फोन किया। वीना ने फोन उठाते हुए कहा कि उन्हें किडनैप कर लिया गया है और किडनैपर ने फिरौती की मांग की है। उसने बताया कि उन्हें किसी कमरे में बंद किया गया है और फिरौती की रकम 12 लाख रुपये है।
सुरेश ने तुरंत अपने परिवार को इस बारे में बताया और मामला पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने किडनैपिंग की शिकायत दर्ज की और तुरंत कार्रवाई शुरू की। अगले दिन, वीना विपिन को घर वापस ले आई, लेकिन किडनैपिंग के दौरान उसके सोने के गहने गायब थे।
पुलिस ने वीना से सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने अपनी किडनैपिंग की साजिश का खुलासा किया। उसने बताया कि उसने अपने भाई के दोस्त सन्नी के साथ मिलकर यह सब किया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है। यह घटना सुरक्षा और विश्वास के मुद्दों पर सवाल उठाती है, जिससे समाज में चर्चा का विषय बन गई है।
मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट…
करनाल-इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Renu Bala Gupta : नगर निगम चुनाव को लेकर…
झज्जर शहर के छावनी मोहल्ले में आयोजित सम्मान समारोह एवं रक्तदान और कार्यक्रम में पहुंचे…
रेलवे प्रशासन की गंभीर लापरवाही और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करता है दिल्ली हादसा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Delhi Railway Station Accident : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन…
कई दिन पहले व्यापारी के घर पर की थी फायरिंग कर फिरौती मांगी थी पुलिस…