India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kidnapping Crime: अंबाला में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नौकरानी ने अपनी ही मालकिन को किडनैप कर लिया। यह घटना बलदेव नगर थाना क्षेत्र की है, जहां बुजुर्ग महिला विपिन छिब्बर को उनकी नौकरानी वीना ने 12 लाख रुपये की फिरौती के लिए किडनैप किया। वीना, जो कि उत्तर प्रदेश की रहने वाली है, पिछले सात महीनों से विपिन के घर काम कर रही थी।
घटना के दिन, वीना ने विपिन को रोज की तरह सैर पर ले जाने का बहाना बनाया, लेकिन दोनों वापस नहीं लौटे। जब विपिन के पति सुरेश को चिंता हुई, तो उन्होंने वीना को फोन किया। वीना ने फोन उठाते हुए कहा कि उन्हें किडनैप कर लिया गया है और किडनैपर ने फिरौती की मांग की है। उसने बताया कि उन्हें किसी कमरे में बंद किया गया है और फिरौती की रकम 12 लाख रुपये है।
सुरेश ने तुरंत अपने परिवार को इस बारे में बताया और मामला पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने किडनैपिंग की शिकायत दर्ज की और तुरंत कार्रवाई शुरू की। अगले दिन, वीना विपिन को घर वापस ले आई, लेकिन किडनैपिंग के दौरान उसके सोने के गहने गायब थे।
पुलिस ने वीना से सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने अपनी किडनैपिंग की साजिश का खुलासा किया। उसने बताया कि उसने अपने भाई के दोस्त सन्नी के साथ मिलकर यह सब किया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है। यह घटना सुरक्षा और विश्वास के मुद्दों पर सवाल उठाती है, जिससे समाज में चर्चा का विषय बन गई है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Accident News : करनाल यमुनानगर स्टेट हाइवे इंद्री के गांव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Smriti Irani : शिक्षा सबसे बड़ा धन होता है। जिसको सहेज…
तंग मोड़ पर नहीं है संकेतक व रिफ्लेक्टर, अधिकांश मार्गो पर धुंधली हो चुकी है…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dr. Mrityunjay Gupta : नागरिक अस्पताल में एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर…
गांव का ही युवक गिरफ्तार, दोनों में था प्रेमसंग, दोनो ही थे शादीशुदा मृतका द्वारा…
दामाद ने ही की थी अपनी सास की बेरहमी से हत्या हत्या कर अपनी सास…