होम / Cyber Crime In Sirsa : सिरसा में साइबर क्राइम के तहत लाखों रुपए की ठगी

Cyber Crime In Sirsa : सिरसा में साइबर क्राइम के तहत लाखों रुपए की ठगी

• LAST UPDATED : September 16, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber Crime In Sirsa : सिरसा जिला के कालांवाली क्षेत्र के गांव पन्नीवाला मोटा में एक व्यक्ति के साथ साइबर क्राइम के तहत 3 लाख रुपए की धोखाधड़ी हो गई। ओढ़ा पुलिस ने जयमल पुत्र चेतराम की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जयमल सिंह ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि 2 सितम्बर को मेरे मोबाइल पर एक काल आई और एक व्यक्ति बोला मुझे पहचाना क्या तो मैंने कहा कि गुरमेल सिंह का लड़का लग रहा है। तो उसने हामी भरते हुए कहा कि मैं 25 सितंबर को कनाड़ा से वापिस गांव में आकर पापा को सरप्राईज देना चाहता हूं।

Cyber Crime In Sirsa : अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन शुरू

मेरे पास रुपये कम है इसलिए आप ट्रेवल एजेंट दिल्ली के खाते में 3 लाख 40 हज़ार रुपए डाल दो जिससे मैं ले लूंगा और आपको वापस कर दूंगा। कुछ देर बाद मुझे ट्रेवल एजेंट दिल्ली का फोन आया। उसने मुझे अपने बैंक का अकाउंट नम्बर व आईएफएससी कोड दिया जिसके तकरीबन 2 घंटे बाद मैने आरटीजीएस के माध्यम से उस खाते में 3 लाख रुपये जमा करवा दिए।

थोड़ी देर बाद मैने गुरमेल सिंह को उपरोक्त पैसों के ट्रांसफर बारे बताया तो गुरमेल ने कहा कि  मेरा बेटा तो कनाडा में इस समय सो रहा है और आपके साथ कोई फ्रॉड हुआ है। ओढ़ा थाना प्रभारी अनिल सोढ़ी ने बताया जयमल सिंह की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 319(2), 318(4) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

Kalka Assembly Constituency : उम्मीदवार चरण सिंह ने वापिस लिया अपना नामांकन, शक्ति रानी शर्मा के समर्थन में ज्वाइन की भाजपा

Hisar BJP Candidate Dr. Kamal Gupta : हिसार एयरपोर्ट से जल्द शुरू करवाएंगे अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें : डॉ. गुप्ता

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT