होम / Live in Relationship: प्यार में बड़ी धोखेबाजी! लिव इन में रह रही गर्लफ्रेंड के साथ किया घिनौना काम, फिर घर को आग से फूंका

Live in Relationship: प्यार में बड़ी धोखेबाजी! लिव इन में रह रही गर्लफ्रेंड के साथ किया घिनौना काम, फिर घर को आग से फूंका

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : November 24, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Live in Relationship: प्यार, तकरार और फिर प्रेमिका की बेरहमी से हत्या की एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी। यहां शख्स ने पहले अपनी प्रेमिका की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी और फिर घर में आग लगा दी ताकि उसका शव जलाया जा सके। लेकिन पड़ोसियों ने आग लगने की सूचना पुलिस को दे दी और फिर… हरियाणा के सोनीपत जिले की ऋषि कॉलोनी की गली नंबर-2 में 26 अक्टूबर को घर में आग लगने से महिला सरिता की मौत के मामले में पुलिस ने भयानक खुलासा किया है।

क्या है पूरा मामला

पुलिस ने मामले में उपकार नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने खुलासा किया है कि महिला सरिता उसकी प्रेमिका थी। उसने पहले उसकी हत्या की और बाद में घर में आग लगा दी। हत्या कर शव जलाने के बाद फरार हुए आरोपी पति को क्राइम यूनिट गन्नौर की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी उपकार मूल रूप से विष्णु नगर, जगाधरी, यमुनानगर का रहने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के जीरकपुर निवासी त्रिशाला ने 26 अक्तूबर को सोनीपत के सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बहन सरिता की शादी वर्ष 2004 में कपिल के साथ हुई थी।

कपिल से सरिता को एक बेटी है। बाद में उनका तलाक हो गया था। उसकी बहन 2018 से उपकार के साथ रह रही थी। वह उसके साथ सोनीपत की ऋषि कॉलोनी में रहने लगी थी। आरोप है कि कुछ समय बाद उपकार और सरिता के बीच विवाद हो गया। उपकार अक्सर सरिता के साथ मारपीट करने लगा। इसी बहाने उसने उसे घर बुलाया। 20 अक्तूबर को उपकार ने सरिता को फोन कर जबरन घर बुलाया और पैसे व सामान की भी मांग की।

Kalka MLA Shakti Rani Sharma ने महाराष्ट्र में भाजपा की प्रचंड बहुमत से हुई जीत पर जताई ख़ुशी, बांटी मिठाई

फोन पर बताया घिनौने काम का राज

25 अक्तूबर को सरिता ने उसे फोन पर बताया कि उपकार उसका गला घोंट रहा है, जिसके बाद उसने फोन काट दिया। उसी रात उसे सरिता के घर में आग लगने की सूचना मिली। इसमें सरिता की मौत हो गई। त्रिशाला ने आरोप लगाया था कि उपकार ने रंजिश के चलते सरिता की हत्या कर शव जला दिया। पुलिस ने उपकार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

क्राइम यूनिट प्रभारी मनीष कुमार ने बताया

इस मामले में क्राइम यूनिट गन्नौर के प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि उपकार नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। सोनीपत के सिविल लाइन थाना अंतर्गत ऋषि नगर में उपकार शर्मा ने पहले सरिता नाम की महिला की चाकू घोंपकर हत्या की और फिर घर में आग लगा दी। सरिता और उपकार एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। सरिता कॉलेज में प्रोफेसर थी और वे स्कूल के दिनों से एक दूसरे को जानते थे। उपकार ने अपनी पहली पत्नी से तलाक नहीं लिया था और बिना तलाक के ही उसके साथ रह रहा था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।

Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र कल से शुरू, आज हुई सर्वदलीय बैठक में चर्चा