India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gurugram Gangster: वैसे तो आपने बहुत गैंगस्टर के नाम सुने होंगे लेकिन आज हुंम आपको एक ऐसी लेडी डॉन के बारे में बताने वाले हैं जिनका जलवा विदेशों तक देखने को मिला है। आपको बता दें, गुरुग्राम पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। दरअसल, जेल से बाहर आने के बाद कौशल गैंग को संचालित करने के लिए मनीषा द्वारा होटल संचालकों, शराब दी सट्टा कारोबारियों से वसूली गई रंगदारी की रकम की बरामदगी के लिए अब गुरुग्राम पुलिस जुट गई है। इसी बीच, लेडी डॉन के रिमांड के तीसरे दिन बुधवार को मानेसर क्राइम ब्रांच की टीम मनीषा को राजस्थान ले गई। ऐसा कहा जा रहा है राजस्थान में रिमांड के चलते मनीषा कई बड़े मामलों का खुलासा कर सकती है।
हैरान कर देने वाली बात है कि लेडी डॉन मनीषा विदेश में भी संबंध रखती थी और वहां के गैंगस्टर से भी मदद लेती थी। दरअसल, खांडसा मंडी में रंगदारी वसूलने के मामले में फरवरी 2024 में भोंडसी जेल से बाहर आने के बाद गैंगस्टर मनीषा चौधरी जो की गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी हैं वो फिर से कौशल गैंग को चलाने में लग गई है। इस दौरान वो विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टर सौरभ गाडौली की मदद ले रही थी आपको बता दें सौरभ मनीषा का भाई है। खबर आ रही है कि मनीषा ने कई होटल संचालकों, शराब और सट्टा कारोबारियों से कौशल के नाम पर रंगदारी वसूली। जिसके बाद हरियाणा पुलिस एक्शन मोड में आ गई और लेडी डॉन की जांच में जुट गई है।
Haryana Police: पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में मचा हड़कंप, गोली लगने से हेड कॉन्स्टेबल घायल
लेडी डॉन मनीषा इस समय मोती रकम वसूलने का प्रयास कर रही थी। इस दौरना उसने हरियाणा और राजस्थान के कई होटल संचालक को निशाना बनाया हुआ था। आपको बता दें, मनीषा बड़े बड़े होटलों से रंगदारी वसूलती थी और रंगदारी नहीं देने पर पंजाब से शूटर बुलाकर होटल हाईवे किंग्स पर फायरिंग भी करवा देती थी। जानकारी के मुताबिक पूछताछ में सामने आया कि गिरोह संचालन के दौरान पुलिस से छिपने के लिए उसने राजस्थान के जयपुर समेत कई अन्य जिलों में भी किराए से घर लिए।
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…
पुलिस सीसीटीवी कैमरों की जांच करेगी, आरोपी कहां से रॉन्ग साइड से चला India News…