India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Jind Crime News : जींद के जुलाना क्षेत्र में एक दवाई विक्रेता को पिस्तौल के बल पर धमकी देने व काउंटर पर आग लगाने का सामने आया है। दुकानदार ने बताया कि सुबह बुधवार सुबह 10 बजे वह दुकान पर अपने कर्मचारियों के साथ काम कर रहा था, तभी अचानक दो युवक आए और उन्होंने आते ही काउंटर पर एक मोबाइल रखा तथा कुछ तरल पदार्थ लिए हुए थे और एक कागज पर कुछ लिखा हुआ था। जब उनसे बात करता तब तक उन्होंने कहा कि इस नंबर पर बात कर लेना और तरल पदार्थ गिराकर आग लगा दी। वो आग बुझाने के चक्कर में लग रहे, तो आरोपी मौका देखकर भाग गए। पर्ची से लग रहा है कि वह फिरौती मांगना चाह रहे थे।
घटना के बाद सभी दुकानदारों ने बाजार को बंद कर दिया है तथा आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा रही है। वहीं आढ़ती संगठन के पूर्व प्रधान राज्यपाल लाठर ने बताया कि बाजार में हुई घटना से क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं, इसके विरोध में पूरा बाजार बंद कर दिया गया है। इस प्रकार की घटना की वह निंदा करते हैं तथा सभी दुकानदार भाई दुकानदार के साथ हैं।
जुलाना थाना प्रभारी मुरारीलाल ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि बजरंग मेडिकल हॉल पर दो लड़के एक बाइक पर आए और उन्होंने मेडिकल स्टोर मालिक को धमकी दी है, इस संबंध में मेडिकल स्टोर मालिक द्वारा एक शिकायत पुलिस को दी है, जिस पर पुलिस ने दो अज्ञात युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
Young Man Committed Suicide : पत्नी और ससुरालियों से परेशान युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
Major Accident in UP : हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 लोगों की मौत