India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hashish Smuggling : हरियाणा के यमुनानगर में सीआईए स्टाफ ने 33 किलो 900 ग्राम की चरस सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें तीन नाबालिग लड़कियां भी शामिल है। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस चरस की तस्करी के लिए नाबालिग लड़कियों का इस्तेमाल किया जाता था। इस बारे सीआईए स्टाफ के इंस्पेक्टर यादविंदर सिंह ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ट्रेन के माध्यम से चरस की खेप आ रही है। जिसको लेकर टीम गठित की और मौके पर दबिश देकर टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए लोगों में तीन नाबालिग लड़कियां हैं, जिनका इस्तेमाल चरस तस्करी में किया जाता था।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 33 किलो 900 ग्राम चरस बरामद की गई है, जिसमें राज नामक युवक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो बिहार के मोतिहारी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इस चरस की कीमत बाजार में एक करोड़ बताई जा रही है। सीआईए इंस्पेक्टर ने बताया कि तीन लड़कियां नाबालिग है, जिसके चलते उन्हें सीडब्ल्यूसी के पास पेश किया जा रहा है।
इन्हें कौन इस्तेमाल करता था और किस तरह से यह चरस सप्लाई की जाती थी, इन सब की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह लोग पहले भी चरस की तस्करी करते थे लेकिन अब बड़े पैमाने पर की है जिसको लेकर चारों को गिरफ्तार किया गया है। अभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है, ताकि मुख्य आरोपी तक पूछा जा सके और इसमें शामिल अन्य आरोपियों का भी पर्दाफाश हो सके।
Hashish Smuggling : 1 किलो 500 ग्राम चरस तस्करी मामले में आरोपी सप्लायर अंबाला से गिरफ्तार
Sirsa News : स्पेशल स्टाफ पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, चोरीशुदा 25 बाइक बरामद
हरियाणा में दिन दहाड़े हो रहे अपराध के चलते अब एक और मामला सामने आया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kidnapping Crime: सीवन थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक चौंकाने…
हरियाणा में एक मुद्दा खत्म होता है तो दूसरा मुद्दा उठ जाता है। अब हाल…
विश्वभर में कई बड़े देशों के मुताबिक एक बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है। दरअसल,…
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…