होम / Haryana Crime : छोटी सी रकम के लिए साहूकार ने मजदूर पर किया जुल्म, पीट पीट कर किया बुरा हाल ,सदमे में गरीब ने की आत्महत्या

Haryana Crime : छोटी सी रकम के लिए साहूकार ने मजदूर पर किया जुल्म, पीट पीट कर किया बुरा हाल ,सदमे में गरीब ने की आत्महत्या

• LAST UPDATED : September 21, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Crime: हरियाणा में लगातार अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जहाँ एक तरफ चुनाव के दौर के चलते सभी नेता अपराध को खत्म करने के लिए बड़े बड़े वादे कर रहे हैं। ऐसे में हरियाणा से लगातार हत्या और मर्डर के मामले सामने आ रहे हैं। अब ऐसे में हरियाणा के झज्जर में गांव आजाद नगर में ब्याज पर ली गई रकम न चुकाने पर साहूकार ने मजदूर के साथ घर में आकर बुरी तरह मारपीट की। इतना ही नहीं बल्कि साहूगार ने मजदूर को धमकाया भी। इस घटना के बाद मारपीट सदमे में आ गया और उसने आत्महत्या कर ली।

  • सदमे में की आत्महत्या
  • मृतक के भाई ने बताया

Haryana-Chandigarh: 8वीं पास भी कर सकेगा सरकारी नौकरी, चंडीगढ़ हाईकोर्ट में 300 वैकेंसी, अप्लाई करने में ना करें देरी

सदमे में की आत्महत्या

इस घटना के बाद मजदूर सदमे में आ गया और सदमे में आए ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आपको बता दें मजदूर का नाम सुंदर था और उस मजदूर की उम्र (38) बताई जा रही है। इसका घटना के बाद परिवार वालों को सुबह खबर मिली। फिर इस घटना की सुचना पुलिस को दी उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर सिविल अस्पताल झज्जर पहुंचाया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक सुंदर की पत्नी की शिकायत पर साहूकार अजीत के खिलाफ एससी, एसटी सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Rohtak के गांव सांघी नहर में एक युवक का शव तैरता हुआ मिला

मृतक के भाई ने बताया

इस घटना के बाद मृतक के भाई सुनील ने बताया कि उसके भाई सुंदर ने छुछकवास गांव निवासी अजीत से दो महीने पहले 15 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे।इसके बाद धमकाने वाले साहूकार ने यह राशि दो महीनों में 25 हजार कर दी। समय पर पैसे न चुकाने पर साहूकार अजीत ने वीरवार को घर आकर सुंदर के साथ बेरहमी से मारपीट की और धमकी दी कि शुक्रवार सुबह तक रकम नहीं दी तो वो दोबारा घर पर आएगा।

मृतक के भाई ने कहा कि साहूकार की मारपीट और धमकी देने से उसका भाई सदमे में आ गया और उसने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि साहूकार ने उसके भाई के साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। भाई के बयान देने के बाद पुलिस ने साहूकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और आगे की कर्यवाही शुरू कर दी ।

Manohar Lal Khattar : तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने के बाद करनाल में अलग से बसाया जाएगा आईएमटी शहर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT