India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mother Killed Her Daughter : मुजफ्फरपुर शहर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में रामबाग मोहल्ले में कुछ दिनों पहले एक सूटकेस में एक साढ़े तीन साल कि मासूम बच्ची का शव मिला था और इस मामले को लेकर पुलिस लगातार छानबीन थी। वहीं पुलिस जांच में दिल दहला देने वाली हत्या का खुलासा हो गया है, जिसमे चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि बच्ची की हत्या खुद बच्ची की मां ने ही की थी, मासूम का तो कोई कसूर नहीं था, लेकिन बच्ची मां को लगता था कि बच्ची उसके और उसके प्रेमी से मिलने की बीच बाधा है।
साढ़े तीन साल की मासूम मिष्टी कुमारी की लाश एक ट्रॉली बैग में उसके घर के पास से ही मिली थी, उस वक्त शव को देखकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। शुरुआत में तो यह मामला रहस्यमय लगा, लेकिन जांच के बाद पुलिस को पता चला कि बच्ची की हत्या उसकी मां काजल कुमारी ने ही की थी। पुलिस के अनुसार, काजल ने अपनी साढ़े 3 साल की बेटी मिष्टी की हत्या किचन के चाकू से गला काटकर की।
पुलिस का दावा है कि काजल ने अपनी बेटी को इसलिए मारा क्योंकि उसकी बेटी जब भी घर से निकलती थी तो उसके साथ लिपट जाती थी। इससे काजल अपने प्रेमी से मिलने नहीं जा पा रही थी। काजल ने बेटी की हत्या करने के बाद शव को ट्रॉली बैग में डालकर वहां फेंक दिया और फिर अपने प्रेमी के पास चली गई।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। काजल को रामपुर हरि थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जहां वह अपने प्रेमी के घर पर रह रही थी। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि काजल ने प्रेमी से मिलने के लिए अपनी बेटी को मार डाला।
उसने यह भी खुलासा किया कि वह अपने प्रेमी के घर अकेली ही जाना चाहती थी, लेकिन बेटी हमेशा उसके पास रहती थी और इसलिए उसने हत्या कर दी। सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि महिला के प्रेमी से उसके संबंध थे, लेकिन इस हत्या में प्रेमी की कोई भूमिका नहीं पाई गई है। प्रेमी ने काजल को हत्या करने के लिए नहीं कहा था, बल्कि उसने काजल से कहा था कि वह अकेले आए, ताकि वे मिल सकें।
Bhiwani Road Accident : श्री खाटूश्याम धाम के दर्शन कर लौट रहे दंपति की सड़क हादसे में मौत
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Art Of Living News : विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर,…
चंडीगढ़ की टीम ने ड्रोन उड़ा कर किया किले का सर्वे, पुरातत्व विभाग की जमीन…
भाजपा दलित, किसान और नागरिक विरोधी है, उसका न लोकतंत्र में और न ही संविधान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…