होम / Rohtak News: दिवाली के मौके पर जब पड़ोसी देने गया मिठाई, बेड पर खून में लथपथ पड़ी थी बुजुर्ग महिला, जानिए पूरा मामला

Rohtak News: दिवाली के मौके पर जब पड़ोसी देने गया मिठाई, बेड पर खून में लथपथ पड़ी थी बुजुर्ग महिला, जानिए पूरा मामला

• LAST UPDATED : November 1, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak News: हरियाणा के रोहतक से एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा। सरेआम घर में घुसकर बदमाश वारदात को अंजाम दे देते हैं और इलाके के लोगों को पता भी नहीं चलता। दरअसल हुआ कुछ यूँ कि दिवाली के दिन बेखौफ बदमाशों ने घर में घुस कर 15 साल से अकेली रह रही बुजुर्ग महिला कृष्णा देवी की सिर और मुंह पर चोट मारकर उनको मौत के घाट उतर डाला। इलाके वालोंको इस बात की भनक भी नहीं। घटना के कुछ देर बाद जब पड़ोस का युवक बधाई देने के लिए मिठाई का डिब्बा देने गया तो उसने देखा कि बुजुर्ग महिला का शव बेड पर खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था।

  • पड़ोसी ने दी जानकारी
  • महिला के सभी जेवरात थे गायब

Sexual Abuse Case: जींद यौन शोषण मामले में हिसार SIT टीम हुई एक्टिव, जल्द होंगे कई बड़े खुलासे

पड़ोसी ने दी जानकारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें, पड़ोस में रहने वाले गुरदेव सिंह ने जानकारी दी कि 80 वर्षीय कृष्णा देवी महम के वार्ड नंबर 15 में गुरुद्वारे के पास 15 साल से अकेली रह रही थी। उसकी दो बेटियों में बड़ी कांता देवी का देहांत हो चुका है, जबकि छोटी बेटी मंजू की दिल्ली में शादी हो गई। साथ ही उसने इस बात की जानकारी दी कि, कृष्णा देवी ने अपने नवासे को गोद लिया था, लेकिन वो भी बाबा बन गया और आश्रम में जाकर रहने लगा। फिलहाल कृष्णा देवी का होटल से ही खाना आता था।

फिलहाल वो अपने घर में अकेली रहा करती थीचेहरे, कान और नाक से खून बह रहा था। आशंका है कि किसी ने लूट के इरादे से बुजुर्ग महिला की हत्या की है। महम थाना पुलिस वारदात की जांच पड़ताल कर रही है। जिसका फायदा उठाकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। पड़ोसियों से जानकारी यह भी मिली कि सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर बुजुर्ग महिला को घर के बाहर बैठे देखा गया था।

Haryana Weather: हरियाणा में बदल रहा तापमान, जानें ताजा मौसम का अपडेट

महिला के सभी जेवरात थे गायब

सूत्रों के मुताबिक जानकारी यह भी मिली है कि कृष्णा देवी पर एक चादर पड़ी हुई थी। जैसे ही उस को चादर हटाया तो कृष्णा देवी के चेहरे से खून बह रहा था। नाक और कानों से जेवरात गायब थे। मामले की सूचना वार्ड के पार्षद को दी गई। पार्षद ने पुलिस को अवगत कराया। अब बेटी के दिल्ली से आने का इंतजार है। इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। फिलहाल एफएसएल एक्सपर्ट के साथ पुलिस घर के अंदर जांच पड़ताल में जुटी हुई थी।

Rajesh Nagar: ‘जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाकर PM मोदी ने…’, हरियाणा मंत्री राजेश नागर का बड़ा बयान

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT