होम / Murder Case Haryana: 10 महीने पहले लापता हुआ व्यक्ति, अब शाहबाद में महिला के घर संदूक से मिली लाश, पढ़ें पूरी खबर

Murder Case Haryana: 10 महीने पहले लापता हुआ व्यक्ति, अब शाहबाद में महिला के घर संदूक से मिली लाश, पढ़ें पूरी खबर

• LAST UPDATED : December 7, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Murder Case Haryana: हरियाणा के शाहबाद कस्बे में एक महिला के बंद पड़े मकान में संदूक से एक शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान जलूबी गांव के 60 वर्षीय नराता राम के रूप में हुई है, जो अप्रैल से लापता थे। वे रेलवे से रिटायर कर्मचारी थे और पिछले कई महीनों से उनके परिवार को उनकी कोई जानकारी नहीं मिल रही थी।

क्या है पूरा मामला

राकेश, मृतक के बेटे ने बताया कि उनके पिता का अक्सर शाहबाद की अमर कॉलोनी में स्थित इस महिला के घर आना-जाना था। करीब 10 महीने पहले अचानक वे गायब हो गए थे, जिसके बाद उनके परिवार ने शाहबाद पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। महीनों की तलाश के बाद, राकेश ने पुलिस को बताया कि उनका पिता इस महिला के घर आते थे और संभवतः उनकी गायब होने से जुड़ी जानकारी वहां मिल सकती है।

Haryana Government: किसान के मुद्दों पर किया सरकार का समर्थन, जानें क्या बोले राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा

पुलिस जब महिला के घर पहुंची तो देखा कि घर के अंदर से बदबू आ रही थी। ताला तोड़ने पर पुलिस ने पाया कि संदूक में एक कंकाल सड़ चुका था। परिवार ने शव को पहचानते हुए इसे नराता राम का बताया और दावा किया कि महिला ने ही उनकी हत्या कर शव को संदूक में छिपाया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर जांच शुरू कर दी है और आरोपी महिला की तलाश तेज कर दी है।

थाना प्रभारी सतीश ने बताया

शाहबाद थाना प्रभारी सतीश के अनुसार, शव की पहचान मुश्किल थी, लेकिन परिवार के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम आरोपी महिला को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

Drug Smuggler Arrested : कब्रिस्तान के पास मादक पदार्थ बेचने की फिराक में घूम रहा था नशा तस्कर, पुलिस ने दबोचा, हुए कई खुलासे

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT