होम / Murder Crime: चार साल के मासूम के हत्या की गुत्थी सुलझी, पुलिस ने लिया सख्त एक्शन

Murder Crime: चार साल के मासूम के हत्या की गुत्थी सुलझी, पुलिस ने लिया सख्त एक्शन

• LAST UPDATED : November 3, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Murder Crime: फतेहाबाद जिले के थाना सदर रतिया पुलिस ने चार वर्षीय दिव्यांश की हत्या के मामले को महज कुछ घंटों में सुलझाने में सफलता पाई है। इस मामले में पुलिस ने गांव हडौली के एक नाबालिग को आरोपी के रूप में गिरफ्तार किया है। नाबालिग आरोपी को कानूनी प्रक्रिया के तहत जूनाइल कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे बाल सुधार गृह, अंबाला भेज दिया गया।

क्या है पूरा मामला

पुलिस उप-अधीक्षक रतिया, संजय कुमार बिश्नोई ने जानकारी दी कि एक नवंबर को थाना सदर रतिया को सूचना मिली थी कि गांव हडौली में एक सुनसान मकान में चार वर्षीय दिव्यांश का शव तूड़ी के ढेर में छिपा हुआ पाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया। दिव्यांश के पिता मगांराम की शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Farmers Protest: गुस्साए किसानों का प्रदर्शन जारी, डीएपी खाद की किल्लत को लेकर जमकर की नारेबाजी

पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कार्रवाई की और नाबालिग आरोपी की पहचान की। आरोपी को उसके परिवार की मौजूदगी में तफ्तीश में शामिल किया गया। इसके बाद उसे कानूनी प्रक्रिया के तहत जूनाइल कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के अनुसार, मामले की विस्तृत जांच जारी है, और नाबालिग आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि इस दुखद घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल जांच प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही इस हत्या के मामले से जुड़े सभी तथ्यों को सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है।

Om Prakash Dhankar: ‘एक्सीडेंटल शब्द कांग्रेस के लिए बना…’, सुरजेवाला के बयान पर बरसे धनखड़

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT