India News Haryana (इंडिया न्यूज), Murder Crime: फतेहाबाद जिले के थाना सदर रतिया पुलिस ने चार वर्षीय दिव्यांश की हत्या के मामले को महज कुछ घंटों में सुलझाने में सफलता पाई है। इस मामले में पुलिस ने गांव हडौली के एक नाबालिग को आरोपी के रूप में गिरफ्तार किया है। नाबालिग आरोपी को कानूनी प्रक्रिया के तहत जूनाइल कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे बाल सुधार गृह, अंबाला भेज दिया गया।
पुलिस उप-अधीक्षक रतिया, संजय कुमार बिश्नोई ने जानकारी दी कि एक नवंबर को थाना सदर रतिया को सूचना मिली थी कि गांव हडौली में एक सुनसान मकान में चार वर्षीय दिव्यांश का शव तूड़ी के ढेर में छिपा हुआ पाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया। दिव्यांश के पिता मगांराम की शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कार्रवाई की और नाबालिग आरोपी की पहचान की। आरोपी को उसके परिवार की मौजूदगी में तफ्तीश में शामिल किया गया। इसके बाद उसे कानूनी प्रक्रिया के तहत जूनाइल कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार, मामले की विस्तृत जांच जारी है, और नाबालिग आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि इस दुखद घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल जांच प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही इस हत्या के मामले से जुड़े सभी तथ्यों को सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…