होम / Faridabad Crime: छोटी सी बात पर हुआ बड़ा कांड, पानी भरने जा रहा था युवक, पड़ोसी ने ही ले ली जान

Faridabad Crime: छोटी सी बात पर हुआ बड़ा कांड, पानी भरने जा रहा था युवक, पड़ोसी ने ही ले ली जान

• LAST UPDATED : October 7, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Crime: फरीदाबाद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, फरीदाबाद की नेहरू कॉलोनी में छोटी सी बात पर हुए झगड़े में एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। इस घटना की जानकारी पुलिस ने रविवार को दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया नेहरू कॉलोनी के एक शख्स ने जानकारी दी कि तीन अक्टूबर की शाम को पानी टैंकर आया तो उनका भाई नितिन पानी लेने के लिए प्लास्टिक की कैन बजाते हुए जा रहा था। उसी दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे उस युवक की मौत हो गई।

  • कहासुनी के चलते हुई घटना
  • अस्पताल में तोड़ा दम

Sonipat Crime: जालिम निकला बाप, बेटे को उतारा मौत के घाट, शराब पीने से रोक रही थी पत्नी आपा खो बैठ कर दिया बड़ा कांड

कहासुनी के चलते हुई घटना

युवक के भाई ने जानकारी दी कि इसी बात को लेकर पड़ोसी अर्जुन से उसकी कहासुनी हो गई जिसके बाद नितिन के पिता लक्ष्मण, बहन सुमन और उसकी माता भी मौके पर आ गए। प्रवक्ता के अनुसार, अर्जुन ने अपने पिता सागर और बाकी लोगों – राजू, गोलू, अजय, रिंकी, निशा को बुला लिया और आरोपियों ने आते ही दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ है जिससे किसी की जान चली गई।

Haryana Weather: कैसा रहेगा हरियाणा के जिलों का तापमान, होगी बारिश या बढ़ेगी गर्मी, जाने यहां

अस्पताल में तोड़ा दम

इस दौरान उन्होंने बताया कि इस घटना में जख्मी हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से सभी को ईएसआई मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। घायल लोग तो ठीक हैं परन्तु प्रवक्ता ने बताया कि इलाज के दौरान शनिवार शाम को लक्ष्मण ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल ।

Sohna Murder News : युवक की बेरहमी से हत्या…अरावली पहाड़ी की तलहटी में मिला शव

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT