होम / Sonipat News: सोनीपत में हैवान के हत्थे चढ़ी थी नाबालिग लड़की, दिया बच्चे को जन्म

Sonipat News: सोनीपत में हैवान के हत्थे चढ़ी थी नाबालिग लड़की, दिया बच्चे को जन्म

• LAST UPDATED : December 14, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat News: हरियाणा के सोनीपत से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल यहाँ एक नाबालिग लड़की हवस का शिकार हो गई। लेकिन इसी बीच एक हैरान कर देने वाली खबर भी सामने आई है। दरअसल, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की को पेट दर्द हुआ। जिसके बाद परिजन मासूम को अस्पताल लेकर पहुंचे।इस दौरान परिवार वाले दंग रह गए जब डॉक्टरों से उन्हें बेटी के गर्भवती होने की जानकारी मिली, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे खानपुर रेफर कर दिया। वहीँ इस शहर के गीता भवन चौक पहुंचने पर नाबालिग ने एंबुलेंस में प्री-मैच्योर नवजात को जन्म दे दिया।

  • मासूम ने बच्चे को दिया जन्म
  • पुलिस कर रही मामले की जांच

Rewari: रेवाड़ी में चलाया जा रहा सफाई अभियान, झाड़ू हाथ में थाम स्वच्छता की तरफ कदम बढ़ाते हुए नजर आए विधायक जी

मासूम ने बच्चे को दिया जन्म

इसके बाद एंबुलेंस पर तैनात कर्मचारी उसे वापिस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां नवजात को नर्सरी में भर्ती करवाया गया। वहीँ अस्पताल में दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है । इसके बाद पुलिस ने नाबालिग लड़की के पिता के बयान पर आरोपित दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। दरअसल, शहर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो मेहनत-मजदूरी का काम करता है। गत दिवस देर रात को उसकी नाबालिग बेटी के पेट में दर्द होना शुरू हो गया। इसके बाद उसे लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचे। जहां उसे आपातकालीन कक्ष (Emergency Room) में भर्ती करवाया गया।

भूलकर भी न खाएं ये दवा वरना आप तो गए!

पुलिस कर रही मामले की जांच

प्राथमिक उपचार के बाद उसे महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल खानपुर रेफर कर दिया। शहर के गीता भवन चौक पहुंचने पर नाबालिग की हालत खराब हो गई। एंबुलेंस में तैनात महिला कर्मचारी ने देखा तो नाबालिग ने नवजात बच्ची को जन्म दिया। उसके बाद दोनों को वापिस अस्पताल में लेकर जाया गया। जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। अब पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है।

Farmers Delhi March : आज तीसरी बार फिर किसान दिल्ली कूच को लेकर बढ़ेंगे आगे, अंबाला के कई गांवों में इंटरनेट बंद