India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bomb Attack: इस समय हरियाणा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, हरियाणा के गुरुग्राम में सेक्टर 29 स्थित मार्केट में एक क्लब के बाहर सुतली बम फेंका गया। इस घटना से इलाके में भगदड़ मच गई। आपको बता दें ये घटना तड़के सुबह साढ़े पांच बजे की है। आपकी बता दें इस धमाके में एक स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई है स्कूटी पूरी तरह से नष्ट हो गई । माना जा रहा है कि इस वारदात में लॉरेंस गैंग का हाथ है। वहीं पुलिस अब मामकले की जांच में लग गई है।
इस मामले को लेकर अब शक की सुई लॉरेंस गैंग पर घूम चुकी हैं । क्यूंकि, हुआ कुछ यूँ था कि बीते दिनों ही लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की तरफ से दो क्लबों में बम फेंके जाने की धमकी दी गई थी । बताया जा रहा है कि रंगदारी मांगने के वारदात को अंजाम दिया गया। जैसे ही इलाके में हड़कंप मचा इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। वहीं पुलिस सूचना मिलने पर फ़ौरन घटना स्थल पर पहुंची और छान बीन भी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने एक सुतली बम बरामद किया है। फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। उस सुतली बम की फिलहाल जांच चल रही है।
सूत्रों के मुताबिक गुरुग्राम के सेक्टर 29 में टॉयबॉक्स नाम से एक नाइट क्लब है। इसके मालिक से कुछ दिन पहले ही वसूली के लिए रंगदारी मांगी गई थी। और वो रंगदारी लॉरेंस गैंग की तरफ से मांगी गई थी। ऐसे में मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे किसी ने क्लब के बाहर देसी बम फेंके और फरार हो गए। इस वजह से यहां पर आग लग गई औऱ स्कूटी जलकर राख हो गई है। फिलहाल, गुरुग्राम पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। उधर, बाद में एक देशी बम पुलिस ने निष्क्रिय कर दिया। गौरतलब है कि इसी पब के साथ एक और क्लब है, जिसके मालिक से बीते दिनों लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगदारी मांगी गई थी।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : करनाल के नीलोखेड़ी की महात्मा गांधी कॉलोनी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : सीएम नायब सिंह सैनी ने मंडलायुक्तों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Weather Update : ठण्ड का प्रकोप बदस्तूर जारी है, जिसको…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar News : यमुनानगर के गांव गोलनपुर के पास पुलिस…
सैलजा का आरोप केंद्र सरकार ने प्राइवेट बैंकों को ग्राहकों को लूटने की दे रखी…
नूंह में किशोर का अपहरण कर लाठियों से पीटे जाने का एक वीडियो वायरल, पैर…