होम / Panipat Crime News : पानीपत के कपड़ा व्यापारी से मांगी एक करोड़ रुपए की रंगदारी, न देने पर जान से मारने की धमकी 

Panipat Crime News : पानीपत के कपड़ा व्यापारी से मांगी एक करोड़ रुपए की रंगदारी, न देने पर जान से मारने की धमकी 

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : September 7, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Crime News : पानीपत स्थित संत नगर में बदमाश ने चिट्ठी लिखकर एक कपड़ा व्यापारी से 1 करोड़ रुपए की रंगदारी की मांग की। बताया जा रहा है कि बदमाश ने व्यापारी के घर एक बच्चे के हाथ धमकी भरी चिट्ठी भिजवाई, जिसमें रविवार तक 1 करोड़ रुपए देने की बात लिखी हुई थी और रुपए न देने पर व्यापारी और उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी गई है। व्यापारी ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

Panipat Crime News : पुराने कपड़ों का कारोबार करता है नदीम

जानकारी अनुसार सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में व्यापारी नदीम ने बताया कि वह पुराने कपड़ों का कारोबार करता है, जिन्हें वह विदेश से मंगवाकर पानीपत के व्यापारियों को बेचता है। नदीम ने बताया कि 5 सितंबर की शाम करीब 7 बजे जब वह अपने गोदाम में था, तब उसके परिजनों का फोन आया। परिजनों ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति घर आया और बच्चे को एक चिट्ठी देकर चला गया, जिसमें कहा गया था कि चिट्ठी नदीम को दे दी जाए।

पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी

जब नदीम ने चिट्ठी को खोलकर पढ़ा तो उसमें 1 करोड़ रुपए की मांग की गई थी और चेतावनी दी गई थी कि अगर रुपए नहीं दिए तो नदीम और उसके भाई को मार दिया जाएगा। यह पढ़ने के बाद व्यापारी डर गया और उसने पड़ोस के मार्केट वालों से सलाह ली। लोगों ने उसे पुलिस से संपर्क करने की हिम्मत दी। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब बदमाश की पहचान करने और उसे पकड़ने की कोशिश में जुटी गई है।

Fatehabad News : बेटे के साथ जमीन विवाद के चलते पिता ने खाया जहरीला पदार्थ, पांच पेज का सुसाइड नोट मिला 

Palwal News : पलवल के खेतों में मिला नवजात शिशु का शव