होम / Palwal News: संदिग्ध हालत में युवती लापता, स्कूटी सवार युवक पर बहला-फुसला कर भगाने का आरोप

Palwal News: संदिग्ध हालत में युवती लापता, स्कूटी सवार युवक पर बहला-फुसला कर भगाने का आरोप

• LAST UPDATED : August 30, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज),Palwal News: पलवल में एक 18 वर्षीय युवती के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने की खबर सामने आई है। युवती के परिजनों का आरोप है कि एक युवक, जिसे उन्होंने दीपांशु के रूप में पहचाना है, उनकी बेटी को बहला-फुसला कर अपनी लाल रंग की स्कूटी पर बैठाकर अपने साथ ले गया। इस घटना के बाद से युवती का कोई सुराग नहीं मिला है।

वर्कशॉप जाने के लिए निकलती थी युवती

युवती की मां ने कैंप थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी वर्कशॉप जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान पता चला कि दीपांशु नामक युवक उसे अपने साथ स्कूटी पर बिठाकर ले गया है।

युवती की तलाश जारी

शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया है और युवती की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम पूरे प्रयास में जुटी हुई है और जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा। हालांकि, खबर लिखे जाने तक पुलिस के पास युवती का कोई ठोस सुराग नहीं था। इस घटना ने स्थानीय लोगों के बीच चिंता बढ़ा दी है, और पुलिस से उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही इस मामले को सुलझा सकेगी।

Ambala News: अंबाला के कमल विहार में पति-पत्नी की रहस्यमयी मौत, घर के अंदर मिली लाशें

Sonipat Crime : सोनीपत में पूर्व सरपंच पर बाइक सवार तीन युवकों ने की फायरिंग, चार गोली लगी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT