होम / PNB Bank Chief Manager Death : पीएनबी बैंक के चीफ मैनेजर का होटल के कमरे में मिला शव, तबीयत बिगड़ने से हुई मौत

PNB Bank Chief Manager Death : पीएनबी बैंक के चीफ मैनेजर का होटल के कमरे में मिला शव, तबीयत बिगड़ने से हुई मौत

• LAST UPDATED : August 3, 2024
  • उत्तराखंड के रुद्रपुर का रहने वाला था मृतक चीफ मैनेजर राकेश
  • पीएनबी बैंक में 20 साल से कार्यरत था,  चार साल पहले ही पानीपत की सीबीपी शाखा में हुई थी पोस्टिंग
  • बैंक शाखा के पास ही गेस्ट हाउस के ऊपर वाले होटल में रहता था राकेश 

India News Haryana (इंडिया न्यूज़)  PNB Bank Chief Manager Death : पंजाब नेशनल बैंक के चीफ मैनेजर का शव एक निजी होटल के कमरे में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में हुई जो कि उत्तराखंड के रुद्रपुर का रहने वाला था। वह जीटी रोड स्थित एक निजी होटल में ठहरा हुआ था।

PNB Bank Chief Manager Death : रात करीब 9 बजे राकेश की तबीयत खराब हो गई थी

वह पीएनबी बैंक में 20 साल से कार्यरत था और चार साल पहले पानीपत की सीबीपी शाखा में पोस्टिंग हुई थी। होटल के कर्मचारियों ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 9 बजे राकेश की तबीयत खराब हो गई थी, जिससे होटल के कर्मचारियों ने इसकी सूचना राकेश के परिजनों को दी। जब तक परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक राकेश की मौत हो चुकी थी।

गेस्ट हाउस के ऊपर वाले होटल में राकेश रहता था

वहीं पर सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया। पुलिस परिवार वालों से भी पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए पैतृक गांव रुद्रपुर ले गए हैं। पीएनबी यूनियन ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई है।

पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी कमल गिरधर और सुभाष ने बताया कि मृतक राकेश पीएनबी बैंक की सीबीपी शाखा में चीफ मैनेजर के पद पर काम करता था। यह शाखा होटल हाइवे के पीछे हैं और इसी के पास गेस्ट हाउस के ऊपर वाले होटल में राकेश रहता था। पुलिस मामले जांच पड़ताल कर रही हैं।

Chandigarh Crime News : पंजाब पुलिस से रिटायर्ड एआईजी ससुर ने आईआरएस दामाद को मारी गोली, उपचार के दौरान हुई मौत 

Rewari Crime News : शादी समारोह स्थल पर पिस्तौल लेकर पहुंचे बाराती, दूल्हे का भी मिला आपराधिक रिकॉर्ड 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT