होम / Yamunanagar Crime: इंस्पेक्टर की मां की घर में घुसकर हत्या, इस तरह उतारा मौत के घाट, लाखों की चोरी कर हुए फरार

Yamunanagar Crime: इंस्पेक्टर की मां की घर में घुसकर हत्या, इस तरह उतारा मौत के घाट, लाखों की चोरी कर हुए फरार

• LAST UPDATED : November 12, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar Crime: हरियाणा में दिन-दहाड़े बढ़ते अपराध ने लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है। लगातार हरियाणा से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जो आपको झंझोर कर रख देंगे। आम जनता ही नहीं बल्कि अधिकारीयों के साथ भी अपराध के मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में यमुनानगर में पुलिस इंस्पेक्टर के घर में घुस उनकी मां की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं हत्या को अंजाम देकर बदमाश 75 लाख रुपये और 23 तोले सोना लेकर फरार हो गए। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

  • बुजुर्ग महिला को अकेले देख उतारा मौत के घाट
  • खून से लटपट पड़ी थी महिला

Sweets Samples : मिठाइयां कर चुके हजम, पर अभी तक नहीं आई सैम्पलों की जांच रिपोर्ट, स्वास्थ्य से हो रहा खिलवाड़

बुजुर्ग महिला को अकेले देख उतारा मौत के घाट

जानकारी के मुताबिक घटना को सोमवार दोपहर एक से दो बजे के बीच अंजाम दिया गया। पंचकूला डिटेक्टिव स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की मां 62 वर्षीय राजबाला घर पर अकेली थीं। उनके पति सेवानिवृत्त डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी (डीए) अधिवक्ता बलिंद्र सिंह कोर्ट और पुत्रवधू शिल्पी बाजार गई हुई थी। बलिंद्र सिंह करीब दो बजे जब घर पहुंचे तो मेन गेट बंद था। वे पिछले दरवाजे से अंदर गए। ग्राउंड फ्लोर पर राजबाला नहीं दिखी तो उन्होंने आवाज लगाई। जिसके बाद होश उड़ जाने वाला खुलासा हुआ ।

Karnal Car Accident : कार का संतुलन बिगड़ा और सीधे जा गिरी तालाब में, कार में थे इतने लोग सवार

खून से लटपट पड़ी थी महिला

इस घटना कर्म में जब कोई जवाब नहीं आया। तो कुछ समय बाद मोबाइल फोन पर काल की गई, इस दौरान जब किसी ने फोन नहीं उठाया तो इलाके के लोग इखट्टा हो गए । इसके बाद बलिंद्र सिंह प्रथम तल पर गए तो एक कमरे में राजबाला खून से लतपत पड़ी थी। इस दौरान उनकी नजर महिला के गले पर पड़ी तो देखा कि गले में चुन्नी बंधी थी। बलिंद्र ने बहू और बेटे के साथ पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी। बहू शिल्पी तुरंत घर पहुंची। अब इस मामले में पुलिस जांच कर रही है साथ ही बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

Jind Hospital: डॉक्टर ने की बड़ी लापरवाही, महिला के पेट में डिलीवरी के दौरान छोड़ी ऐसी चीज जिससे हुई हालत खराब

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT