India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar Crime: हरियाणा में दिन-दहाड़े बढ़ते अपराध ने लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है। लगातार हरियाणा से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जो आपको झंझोर कर रख देंगे। आम जनता ही नहीं बल्कि अधिकारीयों के साथ भी अपराध के मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में यमुनानगर में पुलिस इंस्पेक्टर के घर में घुस उनकी मां की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं हत्या को अंजाम देकर बदमाश 75 लाख रुपये और 23 तोले सोना लेकर फरार हो गए। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक घटना को सोमवार दोपहर एक से दो बजे के बीच अंजाम दिया गया। पंचकूला डिटेक्टिव स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की मां 62 वर्षीय राजबाला घर पर अकेली थीं। उनके पति सेवानिवृत्त डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी (डीए) अधिवक्ता बलिंद्र सिंह कोर्ट और पुत्रवधू शिल्पी बाजार गई हुई थी। बलिंद्र सिंह करीब दो बजे जब घर पहुंचे तो मेन गेट बंद था। वे पिछले दरवाजे से अंदर गए। ग्राउंड फ्लोर पर राजबाला नहीं दिखी तो उन्होंने आवाज लगाई। जिसके बाद होश उड़ जाने वाला खुलासा हुआ ।
Karnal Car Accident : कार का संतुलन बिगड़ा और सीधे जा गिरी तालाब में, कार में थे इतने लोग सवार
इस घटना कर्म में जब कोई जवाब नहीं आया। तो कुछ समय बाद मोबाइल फोन पर काल की गई, इस दौरान जब किसी ने फोन नहीं उठाया तो इलाके के लोग इखट्टा हो गए । इसके बाद बलिंद्र सिंह प्रथम तल पर गए तो एक कमरे में राजबाला खून से लतपत पड़ी थी। इस दौरान उनकी नजर महिला के गले पर पड़ी तो देखा कि गले में चुन्नी बंधी थी। बलिंद्र ने बहू और बेटे के साथ पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी। बहू शिल्पी तुरंत घर पहुंची। अब इस मामले में पुलिस जांच कर रही है साथ ही बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Krishan Lal Middha: हरियाणा के डिप्टी स्पीकर और जींद विधानसभा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mohali's Fortis Hospital : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Digital Arrest Case: देश में ठगी के नए-नए तरीके सामने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Road Accident : नेशनल हाईवे पर शाम के समय गांव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jobs In Haryana: हरियाणा में 10वीं पास युवाओं के लिए…
अधिकारी काम करेंगे तो मिलेगा सम्मान, नहीं तो होगी कार्रवाई पंचायत विभाग का नया फैसला…