India News Haryana (इंडिया न्यूज),Faridabad: दरअसल ये वारदात 8 जनवरी की है। जब आशियाना फ्लैट की झाडियों से लाश मिलने से हड़कंप मच गया था। अब इस वारदात में बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त अपराध शाखा DLF को मामले जांच सौंपी है । प्रभारी अपराध शाखा DLF उप निरीक्षक रमेश के नेतृत्व में SI दीपक , ASI कुलदीप , EASI ईश्वर , HC आनंद , HC विकास , HC संदीप , EHC विनोद ,सिपाही संजीत , सिपाही मंजीत ,सिपाही अजीत चालक ने करवाई करते हुए आरोपी करण को आशियाना फ्लैट सेक्टर- 62 से दबोच लिया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें,शिकायतकर्ता ने मुस्लिमों पर दीपक की हत्या का आरोप लगाया था। उसी इलाके में रहने वाले 14 लोगों पर हत्या के आरोप लगाए गए थे। जिस पर गहनता से जाँच करते हुए उप निरीक्षक रमेश प्रभारी आपराध शाखा की टीम ने कड़ी मेहनत और प्रयास करके मामले में खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी करण पुत्र रामबाबू निवासी आशियाना को फ्लैट सेक्टर 62 फरीदाबाद से काबू किया है।
मृतक दीपक और आरोपी करण आपस मे दोस्त थे, आरोपी करण की दो पत्नियां है। मृतक दीपक का, आरोपी की पहली पत्नी के साथ संबंध के बारे में आरोपी को शक था जिसके कारण आरोपी व मृतक की एक बार पहले भी आपस मे कहासुनी हो चुकी थी। आरोपी करण ने मृतक दीपक को शराब पिलाकर नशे में मारने का प्लान करके सर में चोट मारकर, मफलर से गला दबाकर हत्या कर डाली। फिर दीपक की लाश को झाड़ियों मे डाल दिया। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
Panchkula : अवैध हुक्का बार पर पुलिस का छापा, सूचना पर तुरंत की कार्रवाई, मैनेजर और साथी गिरफ्तार