होम / Gurugram: गुरुग्राम में पुलिसकर्मियों पर हुआ हमला, जान से मारने की कोशिश! नशा तस्करों को पकड़ने पहुंची थी टीम

Gurugram: गुरुग्राम में पुलिसकर्मियों पर हुआ हमला, जान से मारने की कोशिश! नशा तस्करों को पकड़ने पहुंची थी टीम

BY: • LAST UPDATED : January 4, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gurugram: हरियाणा में बढ़ते नशे के मामलों ने अपराध में भी इजाफा कर दिया है। अधिकतर criminals नशे के आदि होते हैं। जिसके कारण अपराध, चोरी, लूट के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब इन सबको रोकने के लिए प्रशासन एक्टिव हो गया । जिसके चलते पुलिस की टीम नशा तस्करों को दबोचने के लिए गुरुग्राम पहुंची। लेकिन इस दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जो हैरान कर देने वाला हैं। दरअसल, गांजा तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया गया। जी हां, जिस हमले में 3 पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए और 2 की हालत गंभीर रूप से बिगड़ गई।

  • जान से मारने की कोशिश
  • गाड़ियों पर भी किया हमला

Haryana Weather Update: हरियाणा में बिछी कोहरे की सफेद चादर, ठंड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, IMD ने दे दी चेतावनी

जान से मारने की कोशिश

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने हत्या के प्रयास में मामल दर्ज किया और इसके बाद पुलिस ने 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। अब इस वारदात में जांच जारी है। वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें, शराब के नशे में आरोपियों ने नकली पुलिस कहते हुए पुलिसकर्मियों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जैसे तैसे पुलिसकर्मियों ने अपनी जान बचाई और वहां से निकलें। इस घटना में दो पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Panipat News : पुलिस चौकी के सामने जहर निगलने से युवक की मौत मामले में मुख्य सिपाही व चौकी इंचार्ज सस्पेंड

गाड़ियों पर भी किया हमला

केवल इतना ही नहीं। आक्रोशित हुई भीड़ ने गांजा पकड़ने गई पुलिस की गाड़ियों पर भी हमला कर दिया। गाड़ियों को बुरी तरह से तोड़ दिया गया। वहीं पटौदी थाना टीम ने मौके पर पहुंच कर जख्मी पुलिसकर्मियों को हॉस्पिटल पहुंचाया। इस घटना को लेकर पटौदी थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में 8 से 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है अब इस मामले पर जांच जारी है।

Comedy Poet Surendra Sharma : हरियाणा के मशहूर हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा के फर्जी हस्ताक्षर कर हड़पी उनकी करोड़ों की प्रॉपर्टी, DC, SP और IG को दी शिकायत