India News Haryana (इंडिया न्यूज), Youtuber Rape Case: हिसार में रेप पीड़ित यूट्यूबर ने पुलिस चौकी में तब हंगामा कर दिया जब उसने पुलिस चौकी में रेपिस्ट को बैठा हुआ देखा। इस दौरान उसने पुलिस पर आरोपी को बचाने का आरोप भी लगाया। यूट्यूबर के मुताबिक, FIR दर्ज होने के 15 दिन बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहा है। इतना ही नहीं बल्कि वो उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस उसे पकड़ने के बजाय चौकी में बुलाकर चाय पिला रही है। इसी बात को लेकर पीड़िता ने चौकी में जाकर जमकर हंगामा किया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, पीड़िता ने खुद चौकी में इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाई है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वहीँ महिला यूट्यूबर ने 20 दिसंबर को पुलिस को शिकायत भी दी थी। उसने साथी पर शादी का झांसा देकर एक साल तक रेप करने का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। सोमवार को यूट्यूबर अपने साथ एक गवाह को लेकर बयान दिलाने अर्बन एस्टेट चौकी लाई थी। यहां उसे आरोपी दिखा तो वो भड़क गई। इस दौरान वो महिला चौकी प्रभारी से उलझ गई।
वीडियो में देखा जा सकता है कि पीड़िता अपने साथ एक गवाह लेकर बयान दर्ज कराने पुलिस चौकी में पहुंची है। इस दौरान आरोपी दीपक को वहां देखकर महिला भड़क गई और चौकी प्रभारी से उलझ गई। इस दौरान पीड़िता ने वीडियो बनाना शुरू किया तो चौकी प्रभारी ने ऐसा करने से मना कर दिया। इसके बाद कुछ देर तक हंगामा होता रहा। चौकी प्रभारी खुद भी घटनाक्रम का वीडियो बनाने लगती हैं। उधर, मामले की जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर सोनिया ने वीडियो की पुष्टि करते कहा कि आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसी दौरान पीड़िता आकर हंगामा करने लगी।