India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar: हरियाणा से एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसने हरियाणा को हिला कर रख दिया है। दरअसल हरियाणा के यमुनानगर जिले में डबल मर्डर हो गया। और इस वारदात को अंजाम अपनों ने ही दिया है। इस घटना ने दोस्ती और पति-पत्नी जैसे पाक रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। आपको बता दें, बिलासपुर के एक प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप कुमार और उसके दोस्त अनिल कुमार की पत्नी सुनीता दोनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
इन दोनों की मौत के बाद यह खबर फैली कि प्रदीप और सुनीता की मृत्यु किसी दवा की ओवरडोज लेने की वजह से हुई। लेकिन पलभर में ही सारा सच सामने आ गया, जैसे ही सुनीता के परिवार को शक हुआ वैसे ही उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल की और एक हैरान कर देने वाला सच सामने आया।
पुलिस की जांच के बाद खबर आई कि प्रदीप और अनिल अच्छे दोस्त थे और एक साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम संभालते थे। इसी दौरान अनिल और प्रदीप की पत्नी सीमा सैनी के बीच अवैध संबंध बन गए। और इस एक अवैध रिश्ते ने दो लोगों की जान ले ली। सूत्रों के मुताबिक इन संबंधों के कारण दोनों ने अपने जीवनसाथियों को रास्ते से हटाने की घिनौनी साजिश रची और वो इस में कामियाब भी हुए। सूत्रों के मुताबिक पहले सीमा ने अनिल के साथ मिलकर अपने पति प्रदीप को नशे की दवाइयों की ओवरडोज देकर मौत के घाट उतार दिया, फिर यही खूनी खेल सुनीता के साथ खेला गया।
इस देश में जॉब पाने के लिए लड़कियां देती है कुंवारी होने का सबूत….
प्रदीप को रास्ते से हटाने के बाद अब अनिल की पत्नी सुनीता दोनों को खटक रही थी। ऐसे में अनिल ने अपनी पत्नी सुनीता को भी इसी तरीके से मार डाला।सुनीता के परिजनों ने जब पुलिस को इस मामले की जानकारी दी तो सीआईए-2 ने पूरे केस की गहनता से जांच की और इस खौफनाक डबल मर्डर केस का पर्दाफाश हो गया। पुलिस अब भी इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
नव विवाहित जोड़ों के ऊपर सुदीक्षा महाराज और रमित ने की फूलों की वर्षा India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sushma Swaraj Award : महिला एवं बाल विकास विभाग ने उपलब्धि…
अवैध शराब को तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था India News Haryana (इंडिया…
प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण को लेकर पर सरकार की सख्ती हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट न…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Councillor Hunger Strike : सोनीपत जिला परिषद के अधिकारों की मांगों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), 'Unique House' Picture Viral : हरियाणा के नूंह जिले के…