India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar: हरियाणा से एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसने हरियाणा को हिला कर रख दिया है। दरअसल हरियाणा के यमुनानगर जिले में डबल मर्डर हो गया। और इस वारदात को अंजाम अपनों ने ही दिया है। इस घटना ने दोस्ती और पति-पत्नी जैसे पाक रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। आपको बता दें, बिलासपुर के एक प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप कुमार और उसके दोस्त अनिल कुमार की पत्नी सुनीता दोनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
इन दोनों की मौत के बाद यह खबर फैली कि प्रदीप और सुनीता की मृत्यु किसी दवा की ओवरडोज लेने की वजह से हुई। लेकिन पलभर में ही सारा सच सामने आ गया, जैसे ही सुनीता के परिवार को शक हुआ वैसे ही उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल की और एक हैरान कर देने वाला सच सामने आया।
पुलिस की जांच के बाद खबर आई कि प्रदीप और अनिल अच्छे दोस्त थे और एक साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का काम संभालते थे। इसी दौरान अनिल और प्रदीप की पत्नी सीमा सैनी के बीच अवैध संबंध बन गए। और इस एक अवैध रिश्ते ने दो लोगों की जान ले ली। सूत्रों के मुताबिक इन संबंधों के कारण दोनों ने अपने जीवनसाथियों को रास्ते से हटाने की घिनौनी साजिश रची और वो इस में कामियाब भी हुए। सूत्रों के मुताबिक पहले सीमा ने अनिल के साथ मिलकर अपने पति प्रदीप को नशे की दवाइयों की ओवरडोज देकर मौत के घाट उतार दिया, फिर यही खूनी खेल सुनीता के साथ खेला गया।
इस देश में जॉब पाने के लिए लड़कियां देती है कुंवारी होने का सबूत….
प्रदीप को रास्ते से हटाने के बाद अब अनिल की पत्नी सुनीता दोनों को खटक रही थी। ऐसे में अनिल ने अपनी पत्नी सुनीता को भी इसी तरीके से मार डाला।सुनीता के परिजनों ने जब पुलिस को इस मामले की जानकारी दी तो सीआईए-2 ने पूरे केस की गहनता से जांच की और इस खौफनाक डबल मर्डर केस का पर्दाफाश हो गया। पुलिस अब भी इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
भाजपा दलित, किसान और नागरिक विरोधी है, उसका न लोकतंत्र में और न ही संविधान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…