होम / Rewari Murder Case: रेवाड़ी में पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

Rewari Murder Case: रेवाड़ी में पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

BY: • LAST UPDATED : December 1, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari Murder Case: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में पांच दिन पहले हुई हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। घटना में एक युवक को शराब पिलाने के बहाने बुलाकर उसे नशे की हालत में मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चौथे आरोपी की तलाश जारी है।

क्या है पूरा मामला

26 नवंबर को बीकानेर कट के पास एक शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। शव की शिनाख्त 51 वर्षीय कैलाश के रूप में हुई। शव के पास से कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिले, लेकिन मृतक के बेटे अभिषेक ने हत्या का संदेह जताया। अभिषेक ने गांव के युवक अमित पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, जिसके बाद सीआईए और सदर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी अमित, गोपाल उर्फ कांडा और थानेश्वर को गिरफ्तार किया है।

Stubble Burning: क्या हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं में आई गिरावट? किसानों ने अपनाया नया तरीका

जांच में पता चला कि आरोपियों के बीच पुरानी रंजिश थी। अमित ने बताया कि कोरोनाकाल में कैलाश ने उसकी शराब पुलिस से पकड़वाई थी, जिसके बाद वह उससे नाराज हो गया था। इसके बाद कैलाश ने उसके कुत्ते को भी मार दिया था, जिससे उसका गुस्सा और बढ़ गया। अमित ने बदला लेने की योजना बनाई और गोपाल व थानेश्वर के जरिए कैलाश को शराब पीने के बहाने बुलाया। नशे की हालत में कैलाश का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई।

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

हत्या के बाद शव को सड़क किनारे फेंककर आरोपियों ने मौके से फरार हो गए थे। पुलिस अब चौथे आरोपी की तलाश कर रही है, और आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

Ration Distribution System: हरियाणा में राशन वितरण प्रणाली में होगा बड़ा बदलाव, डिपो पर होगी कड़ी निगरानी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT