होम / Road Accident in Rohtak : राइस मिल मालिक के बेटे की सड़क हादसे में मौत

Road Accident in Rohtak : राइस मिल मालिक के बेटे की सड़क हादसे में मौत

• LAST UPDATED : August 29, 2024
  • लॉ की पढ़ाई कर रहा था मृतक 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident in Rohtak : रोहतक में टोहाना के राइस मिल मालिक के बेटे की कार पलटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि  दिल्ली से लौटते समय सुनारिया जेल रोड के पास उसकी कार को पीछे से एक कार ने टक्कर मार दी। इससे कार असंतुलित होकर सड़क किनारे गड्ढों में पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Road Accident in Rohtak : उसकी कार को पीछे से एक कार ने टक्कर मार दी

जानकरी मुताबिक तन्मय (22) जो कि देहरादून में लॉ का कोर्स पूरा करके दिल्ली से घर लौट रहा था। वह कार की पिछली सीट पर बैठा था। दिल्ली से लौटते समय सुनारिया जेल रोड के पास उसकी कार को पीछे से एक कार ने टक्कर मार दी। इससे कार असंतुलित होकर सड़क किनारे गड्ढों में पलट गई। हादसे के दौरान तन्मय के साथ ड्राइवर को भी काफी चोट पहुंची है। ड्राइवर की रीढ़ की हड्डी टूट गई और दोनों को राहगीरों ने किसी तरह बाहर निकाला और पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने तन्मय को इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Charkhi Dadri News: कबाड़ बेचने के बहाने बुलाकर युवक की निर्मम हत्या, 4 पर मामला दर्ज

SSB Jawan Suicide News : एसएसबी जवान ने राइफल से गोली मारकर की आत्महत्या

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT