होम / Ambala: अंबाला के बैंक्वेट हॉल में Ring Ceremony के दौरान हुआ ऐसा कांड, चिल्ला पड़ी NRI महिला, जानिए पूरा मामला

Ambala: अंबाला के बैंक्वेट हॉल में Ring Ceremony के दौरान हुआ ऐसा कांड, चिल्ला पड़ी NRI महिला, जानिए पूरा मामला

• LAST UPDATED : December 5, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ambala: वैसे तो शादियों के दौरान कई ऐसे कांड होते हैं जो लोगों को हैरान करने वाले होते हैं। लेकिन हाल ही में अंबाला के एक शादी हॉल में रिंग सेरेमनी के दौरान ऐसी वारदात हुई जिससे पूरे फंक्शन में हड़कंप मच गया। अक्सर ऐसा होता है कि शादी के घरों में या शादी हॉल में चोर सतर्क रहते हैं और उनकी निगाहें केवल महिलाओं के गहनों और कीमती सामान पर रहती है। अभी हाल ही में ऐसी घटना अंबाला से सामने आई है। दरअसल यहाँ हिसार रोड पर स्थित व्हाइट ऑक बैंक्वेट हॉल में रिंग सेरेमनी के दौरान NRI महिला का गहनों और नकदी से भरा पर्स चोरी हो गया। जिसके बाद शादी समारोह में हड़कंप मच गया। महिला जोर और से चिल्लाने लगी।

  • चोरों के हाथ लगी मोटी रकम
  • पर्स में क्या क्या था मौजूद

Governor Acharya Devvrat : विश्व की हर समस्या का समाधान निहित है पवित्र ग्रंथ गीता में : आचार्य देवव्रत

चोरों के हाथ लगी मोटी रकम

इसी दौरान मौके पर पुलिस को बुलाया गया। जैसे ही पुलिस वहां पहुंची वैसे ही महिला उन्हें देख कर फूट फूट कर रोने लगी और अपने साथ हुई घटना को बताने लगी। दरअसल हुआ कुछ यूँ कि रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम चल रहा था। परिवार के सभी लोग कार्यक्रम का आनंद उठा रहे थे। एक तरफ रिंग सेरेमनी का फोटो शूट हो रहा था। वहीं दूसरी तरफ चोरों ने आकर अपना काम किया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

International Gita Mahotsav में आज पहुंचेंगे मुख्यमंत्री नायब सिंह, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा को लेकर प्रशासन मुस्तैद

पर्स में क्या क्या था मौजूद

वहीं NRI महिला बैठी थी, जिसके पर्स पर शातिर चोरों की नजरें टिकी हुईं थी। देखते ही देखते चोर महिला के पर्स को जैकेट के नीचे छिपाकर ले उड़ा। एनआरआई दंपती कुरुक्षेत्र के कड़ामी गांव से अंबाला रिश्तेदार की रिंग सेरेमनी में आए थे। पर्स में करीब 15 से 20 तोले सोना व मोबाइल था। हालांकि पुलिस ने पर्स में फोन होने पर उसे ट्रेस किया था लेकिन वह कुछ ही दूरी पर जाकर बंद कर दिया गया। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी भी खंगाले।

Brahmakumaris Kurukshetra ने मेडिटेशन और प्रदर्शनी द्वारा आमजन को दिया अध्यात्म के गहरे रहस्यों को जानने का मौका

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT