India News Haryana (इंडिया न्यूज), Robbery Case Update: हरियाणा के करनाल में बीती रात हुए 6 लाख रुपए की लूट के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। शुरू में ड्राइवर सतपाल ने दावा किया था कि दो बदमाशों ने उसे हथियार के बल पर लूट लिया था। लेकिन अब इस मामले में फैक्ट्री मालिक शैंकी ने ड्राइवर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं।
पुलिस के अनुसार, सतपाल, जो पानीपत के बलाना गांव में स्थित एक कंबल फैक्ट्री में काम करता है, को फैक्ट्री के मालिक शैंकी ने करनाल से पेमेंट लाने के लिए भेजा था। सतपाल ने करनाल से 6 लाख रुपए की रकम लेकर लौटते समय कुटेल गांव के पास दो स्पोर्ट्स बाइक पर सवार बदमाशों द्वारा लूट की शिकायत की। सतपाल ने बताया कि बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर उससे पैसे छीन लिए और फरार हो गए।
हालांकि, जब फैक्ट्री मालिक शैंकी ने सतपाल से इस घटना के बारे में पूछताछ की, तो ड्राइवर की कहानी में कई झोल मिले। सतपाल की बातों में असंगतियां थीं और वह घटना की जानकारी सही ढंग से नहीं दे पा रहा था। इस पर शैंकी को शक हुआ कि सतपाल ने लूट का झूठा नाटक रचा है और पैसे खुद ही हड़प लिए हैं। इसके बाद, शैंकी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
मधुबन थाना प्रभारी गौरव पूनिया ने बताया कि फैक्ट्री मालिक की शिकायत पर ड्राइवर सतपाल के खिलाफ बीएनएस 316 और 240 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब सतपाल से पूछताछ कर रही है और मामले की गहन जांच की जा रही है। जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…