Robbery Crime: महिला से खुलेआम हुई छीना झपटी, बाइक सवारों ने अंजाम दिया वारदात
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Robbery Crime: रोहतक में एक महिला के साथ झपटमारी का मामला सामने आया है, जो सुरक्षा की दृष्टि से चिंता का विषय है। यह घटना तब हुई जब सविता नाम की महिला दिल्ली से अपने घर लौट रही थी। गुरुवार की रात करीब 9:10 बजे सविता ने पूठ खुर्द दिल्ली से ट्रेन द्वारा रोहतक यात्रा की। रोहतक पहुंचने के बाद उसने जींद बाईपास चौक के लिए ऑटो लिया और वहां से करीब 9:50 बजे नीचे उतरी।
उसके पास एक बैग था, जिसमें 2,000 रुपए नकद, एक आईफोन, एक एंड्रॉयड मोबाइल और कुछ महिलाओं के कपड़े थे। जैसे ही सविता सुखपुरा चौक की तरफ पैदल जाने लगी, दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने अचानक उसके पीछे से आकर बैग छीन लिया और भाग गए। इस घटना के कारण सविता काफी डर गई और उसके लिए यह एक traumatic अनुभव बन गया।
देर रात होने के कारण वह मोटरसाइकिल का नंबर और आरोपियों के चेहरे को ठीक से नहीं देख पाई। घटना के बाद, सविता ने तुरंत सिटी थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया।
यह घटना न केवल सविता के लिए बल्कि पूरे रोहतक के निवासियों के लिए एक चेतावनी है कि उन्हें अपनी सुरक्षा के प्रति अधिक सतर्क रहना होगा। पुलिस को इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो सकें और लोग सुरक्षित महसूस कर सकें।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Surajkund International Crafts Mela : दुनिया के सबसे बड़े शिल्प मेले…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Smack Smuggling Case : सीआईए थ्री पुलिस टीम ने 12.55 ग्राम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), AAP State President Sushil Gupta : आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष…
भगवान श्रीराम के पिता दशरथ ने विश्राम कर भगवान शिव की स्थापना की थी पूजा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Ramkumar Gautam : सफीदों से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Krishna Lal Panwar : प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री…