India News Haryana (इंडिया न्यूज), Robbery: आज के समय में भी लोग अंधविश्वास के चलते धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। हाल ही में एक महिला ने गंभीर आरोप लगाया कि उसके साथ अन्धविश्वास करके ठगी हुई है। महिला का कहना है कि कोरोना काल में उसके पति का निधन हुआ, जिसके बाद रिश्तेदारों ने उसे काले जादू का भय दिखाकर अपने जाल में फंसा लिया।
आरोपियों ने महिला और उसके बेटे को यह विश्वास दिलाया कि उन्हें काले जादू से मुक्ति पाने के लिए तुरंत कदम उठाने की जरूरत है। डर के मारे, महिला ने उनके कहने पर 11 तोले सोने के जेवरात और 5 लाख रुपए नकद देने का फैसला किया। आरोपी ने उसे आश्वासन दिया कि वह कुछ महीनों में ये चीजें लौटाएंगे।
हालांकि, जब उसने पैसे और जेवरात दे दिए, तो कुछ दिनों बाद आरोपी ने उससे 10 लाख रुपए की मांग की। इससे महिला को शक हुआ और उसने मामले की गंभीरता समझी। इसी बीच, आरोपियों के खिलाफ एक और केस दर्ज हुआ। अब पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। यह घटना जागरूकता की कमी को उजागर करती है, जिससे लोग आसानी से ठगी का शिकार हो जाते हैं।
हरियाणा में दिन दहाड़े हो रहे अपराध के चलते अब एक और मामला सामने आया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kidnapping Crime: सीवन थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक चौंकाने…
हरियाणा में एक मुद्दा खत्म होता है तो दूसरा मुद्दा उठ जाता है। अब हाल…
विश्वभर में कई बड़े देशों के मुताबिक एक बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है। दरअसल,…
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…