India News Haryana (इंडिया न्यूज), Scam Case: फतेहाबाद में एक युवक को स्टडी के लिए विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का शिकार होना पड़ा है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी, डेविड अरोड़ा, को गिरफ्तार किया है। डेविड का संबंध मोगा, पंजाब से है और उसने शिकायतकर्ता साहिल से 27 लाख रुपये लिए थे।
साहिल की शिकायत के अनुसार, वह कनाडा में पढ़ाई करने का सपना देखता था। उसके एक रिश्तेदार ने उसे डेविड अरोड़ा से मिलवाया, जो कोटकपुरा में एक्सप्रे इमिग्रेशन सर्विस सेंटर चलाता था। डेविड ने साहिल को आश्वासन दिया कि वह उसे कनाडा में पढ़ाई के लिए उचित तरीके से भेजेगा। साहिल ने पूरी विश्वास के साथ डेविड को पैसे दे दिए, लेकिन जब वह कनाडा पहुंचा, तो उसे पता चला कि उसका वहां किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं हुआ है।
इस स्थिति में वह निराश होकर वापस इंडिया लौट आया। भारत लौटने पर जब साहिल ने डेविड से अपने पैसे वापस मांगे, तो डेविड ने न सिर्फ पैसे लौटाने से इनकार किया, बल्कि उसे झूठे केस में फंसवाने और जान से मारने की धमकी भी दी। साहिल ने इस मामले की रिपोर्ट थाना शहर फतेहाबाद में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 जुलाई को मामला दर्ज किया और डेविड को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि आरोपी को कड़ी सजा मिले। यह घटना ठगी के मामलों में बढ़ती चिंताओं को उजागर करती है, जहां युवाओं को बेहतर भविष्य के सपने दिखाकर धोखा दिया जाता है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), World Meditation Day : ब्रह्माकुमारीज एवं हरियाणा योग आयोग कुरुक्षेत्र के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), UHBVN : हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने पानीपत में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Farmers Warning : दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न…
हर गांव में 11 सदस्यीय कमेटी बनाएगी और नशे से निपटेगी India News Haryana (इंडिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punganur Cattle : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोत्साहित व…