India News Haryana (इंडिया न्यूज), Scam Case: फतेहाबाद में एक युवक को स्टडी के लिए विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का शिकार होना पड़ा है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी, डेविड अरोड़ा, को गिरफ्तार किया है। डेविड का संबंध मोगा, पंजाब से है और उसने शिकायतकर्ता साहिल से 27 लाख रुपये लिए थे।
साहिल की शिकायत के अनुसार, वह कनाडा में पढ़ाई करने का सपना देखता था। उसके एक रिश्तेदार ने उसे डेविड अरोड़ा से मिलवाया, जो कोटकपुरा में एक्सप्रे इमिग्रेशन सर्विस सेंटर चलाता था। डेविड ने साहिल को आश्वासन दिया कि वह उसे कनाडा में पढ़ाई के लिए उचित तरीके से भेजेगा। साहिल ने पूरी विश्वास के साथ डेविड को पैसे दे दिए, लेकिन जब वह कनाडा पहुंचा, तो उसे पता चला कि उसका वहां किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं हुआ है।
इस स्थिति में वह निराश होकर वापस इंडिया लौट आया। भारत लौटने पर जब साहिल ने डेविड से अपने पैसे वापस मांगे, तो डेविड ने न सिर्फ पैसे लौटाने से इनकार किया, बल्कि उसे झूठे केस में फंसवाने और जान से मारने की धमकी भी दी। साहिल ने इस मामले की रिपोर्ट थाना शहर फतेहाबाद में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 जुलाई को मामला दर्ज किया और डेविड को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि आरोपी को कड़ी सजा मिले। यह घटना ठगी के मामलों में बढ़ती चिंताओं को उजागर करती है, जहां युवाओं को बेहतर भविष्य के सपने दिखाकर धोखा दिया जाता है।
हरियाणा में इस समय नई विधानसभा को लेकर पक्ष विपक्ष के बीच विवाद जारी है।…
नव विवाहित जोड़ों के ऊपर सुदीक्षा महाराज और रमित ने की फूलों की वर्षा India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sushma Swaraj Award : महिला एवं बाल विकास विभाग ने उपलब्धि…
अवैध शराब को तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था India News Haryana (इंडिया…
प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण को लेकर पर सरकार की सख्ती हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट न…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Councillor Hunger Strike : सोनीपत जिला परिषद के अधिकारों की मांगों…