India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Jind Crime: हरियाणा के जींद से एक दिल-दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, जींद SDM की सुरक्षा में तैनात 54 साल के सब-इंस्पेक्टर ने शुक्रवार तड़के खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली। इस घटना की सूचना जींद पुलिस के प्रवक्ता ने पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और उसके परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी। इस दौरान उन्होंने बताया कि हिसार जिले के एक गांव के निवासी पुलिसकर्मी ने जींद में अपने किराए के घर के बाहर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। उनके यह कदम उठाने के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बन गया है।
Vipul Goyal : जो-जो फैसले संकल्प पत्र में…, ये बोले कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल
दरअसल प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा, “गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोसी उसके किराए के घर पहुंचे और उसे सिविल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस कदम के पीछे की असली वजह का पता नहीं चल सका है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और उसके परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज करने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी। आपको बता दें इस रिवाल्वर से उनकी मौत हुई है वो उनकी खुद की बंदूक थी। इसे लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Karwa Chauth 2024 : सुहागिनों का पर्व है करवा चौथ, जानें इतने बजे हो सकेगा चांद का दीदार
इस कदम के पीछे असली कारण का पता नहीं चल पाया है। परिजनों को इस बात की जानकारी है या नहीं ये भी अभी साफ़ नहीं हो पाया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और उसके परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी। परिजनों ने उनके स्वभाव के बारे में जानकारी डेरे हुए कहा कि, रविंद्र ने कभी शराब तो क्या धू्म्रपान भी नहीं किया। बहुत ही मिलनसार और मृदु स्वभाव के थे, रविंद्र कुमार की मौत के पीछे क्या कारण रहे हैं, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस जांच-पड़ताल में लगी हुई है जल्द ही इसकी कोई सुचना साने आएगी।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Charkhi Dadri Crime News : चरखी दादरी के बाढड़ा के गांव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को पानीपत…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Air Pollution: हरियाणा में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार गंभीर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), DAP Related Issue : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rao Narbir Singh: हरियाणा के पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), 'Politics On Pollution' : प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा…