India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shocking News: यमुनानगर रेलवे पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया और उसके पास से 40 लाख 73 हजार रुपये से अधिक की नकदी बरामद की। यह रकम एक बैग में भरी हुई थी, जिसे युवक अक्षय कुमार नामक व्यक्ति के पास से जब्त किया गया।
युवक को रेलवे अंडरपास के पास पुलिस ने गश्त के दौरान देखा और उसे भागते हुए पकड़ लिया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो बैग में भारी मात्रा में नगद नोट मिले, जिससे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। युवक ने पूछताछ में बताया कि यह रकम उसने असलम खान नामक व्यक्ति से ली थी, जो शादीपुर का निवासी है।
हालांकि, पुलिस यह नहीं जान पाई है कि यह पैसे कहां और क्यों भेजे जा रहे थे। युवक की गिरफ्तारी के बाद रेलवे पुलिस ने इस मामले की गहरी जांच शुरू कर दी है। यमुनानगर रेलवे थाना प्रभारी सत्य प्रकाश ने बताया कि उनकी टीम नियमित चेकिंग पर थी और युवक को संदिग्ध गतिविधि के चलते पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले की जांच के दौरान जो भी जानकारी सामने आएगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर इस भारी मात्रा में नकदी का उद्देश्य क्या था और यह किसे भेजी जा रही थी। फिलहाल, पुलिस इस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
शायद आपने ऐसी घटना पहले कभी नहीं सुनी होगी। दरअसल अमेरिका के ओहियो से एक…
हरियाणा में ठंड ने दस्तक दे दी है। वहीं प्रदेश में अब शीत लहरें चलने…
गांव सच्चाखेड़ा, रामराये व सेढामाजरा में जल चौपाल का आयोजन पेयजल सप्लाई चलवाकर टीम पहुचीं…
ब्रह्मसरोवर के स्टॉल नं 672 से 675 पर लगाई भगवद् गीता सत्य बोध प्रदर्शनी India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhiwani News : भिवानी जिले के लाजपत नगर में बच्चों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Weight Gain: हमारे आसपास कई लोग ऐसे होते हैं जो…