India News Haryana (इंडिया न्यूज), Suicide Crime: गुरुग्राम में 30 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने 7वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। कीर्ति नाम की यह महिला सेक्टर 92 की आलीशान सोसायटी अंसार हाइट्स में रहती थी। इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में 30 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने 7वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। कीर्ति नाम की यह महिला सेक्टर 92 की आलीशान सोसायटी अंसार हाइट्स में रहती थी। इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
कीर्ति नोएडा स्थित आईटी कंपनी क्वालिटेस्ट में काम करती थी। 2018 में उसकी शादी योगेंद्र (35 वर्ष) से हुई, जो फरुखनगर की एक कंपनी में मैकेनिकल इंजीनियर है। पुलिस ने बताया कि दंपत्ति दो सप्ताह पहले ही अंसार हाइट्स में किराए के फ्लैट में शिफ्ट हुए थे। कीर्ति और योगेंद्र का परिवार मथुरा का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार, कीर्ति ने सोमवार दोपहर करीब 1 बजे फ्लैट से छलांग लगा दी।
कीर्ति के पिता ने बताया कि 21 सितंबर को मेरी बेटी ने मुझे फोन करके बताया कि दहेज और बच्चा न होने की वजह से योगेंद्र ने अपने माता-पिता और बहन के कहने पर उसकी पिटाई की है। उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने योगेंद्र, उसके माता-पिता दिलीप और शारदा और बहन डॉली के खिलाफ आईपीसी की धारा 3(5) (सामान्य इरादा) और 80 (दहेज हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है।
महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी विनसन मैसिफ पर्वत पर 25 दिसंबर को लहराया तिरंगा India…
मोगा से इनोवा गाड़ी में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे मृतक व घायल India…
प्रवीण वालिया-करनाल, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : समान टूटने की सजा ड्राइवर को…
मेन ब्रांच दयाल सिंह स्कूल की छात्रा दीक्षा ने खोजा वास्तविक क्षुद्रग्रह प्रवीण वालिया-करनाल, India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rajya Sabha MP Rekha Sharma : आज राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Government : हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी…