होम / Panipat Crime News : आरोपी ने दोस्तों में रोब दिखाने के लिए खरीदी थी अवैध देसी पिस्तौल, पुलिस ने धर दबोचा 

Panipat Crime News : आरोपी ने दोस्तों में रोब दिखाने के लिए खरीदी थी अवैध देसी पिस्तौल, पुलिस ने धर दबोचा 

• LAST UPDATED : September 4, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Crime News : सीआईए टू पुलिस टीम ने समालखा बिहौली रोड स्थित गढी छाजू मोड़ पर एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सौरभ निवासी बुआना लाखु हाल इंद्रा विहार कॉलोनी नूरवाला के रूप में हुई।

सीआईए टू प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव को जिला में भय रहित माहौल में संपन्न करवाने के मद्देनजर जिला पुलिस द्वारा अवैध हथियारों व मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत मंगलवार को सीआईए टू पुलिस की एक टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान समालखा में भापरा रोड पर स्टेडियम के पास मौजूद थी।

Panipat Crime News : सूचना को पुख्ता मानते हुए मौके पर दबिश दी

तभी टीम को गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक समालखा से बिहौली रोड स्थित गढी छाजू मोड़ पर खड़ा है। जिसके पास अवैध हथियार होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए मौके पर दबिश दी तो मोड़ पर खड़ा एक युवक पुलिस टीम को आते देखकर वापिस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान सौरभ पुत्र जगमिंद्र निवासी बुआना लाखु हाल इंद्रा विहार कॉलोनी नूरवाला के रूप में बताई।

आरोपी कोई भी कागजात पेश नहीं कर सका

पुलिस टीम ने युवक की तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई लोअर की जेब से एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिला। देसी पिस्तौल का लाइसेंस व परमिट मांगने पर आरोपी कोई भी कागजात पेश नहीं कर सका। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने उक्त देसी पिस्तौल कुछ दिन पहले जीन्द निवासी अपने एक दोस्त से 15 हजार रुपए में खरीद कर लाने बारे स्वीकारा।

पूछताछ में आरोपी ने बताया वह दोस्तों में रौब दिखाने के लिए अवैध देसी पिस्तौल को साथ लेकर चलता था।आरोपी के कब्जे से बरामद अवैध देसी पिस्तौल को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना समालखा में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर बुधवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

Karnal Crime News : छात्रा की मौत मामले में तीन दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को एसपी को सौंपा ज्ञापन  

Kolkata Rape-Murder Case : आईएमए ने कहा- डॉक्टर्स मरीजों की देखभाल में वापस लौटें

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT