India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat Crime: लगातार क्राइम और स्केम के मामले बढ़ते जा रहे हैं लेकिन प्रशासन अब भी सोया हुआ है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्यूंकि लगभग 2 साल बाद एक ठग आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। दरअसल, लगभग 2 करोड़ रुपए की ठगी करने का आरोपी 2 साल बाद गिरफ्तार हुआ है। के बाद टीम ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 7 दिन के रिमांड पर भेज दिया है। सेक्टर-3 सोनीपत पुलिस ने मुनाफे का लालच देकर सवा दो करोड़ रुपये की ठगी करने की वारदात में शामिल आरोपित को दो साल बाद गिरफ्तार किया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, गिरफ्तार आरोपित गौरव निवासी रामपुरा केडी नगर गन्नौर का है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया। जहां से उसे सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपित से गंभीरता से पूछताछ की जा रही है। वहीँ किंग्सबरी अपार्टमैंटस कुंडली निवासी वेदप्रकाश ने गत 17 दिसंबर 2022 को पुलिस से शिकायत देकर बताया कि कपड़े का कार्य करने वाली कंपनी के एक व्यक्ति ने ने बताया कि उसमें हर आर्डर में बीस प्रतिशत का लाभ देते है। वह उनकी बातों में आ गया। बस उसी के बाद उनके साथ ये घटना हुई।
आरोपी ने इस तरह उन्हें विश्वास में लेकर अपने रिश्तेदारों के रुपये भी निवेश करवा दिए। उसको पता चला कि गौरव ने उसके साथ धोखा किया है। उससे धोखे में लेकर सवा दो करोड़ रुपये की राशि को हड़प लिया। मामले को लेकर पुलिस को अवगत करवाया। पुलिस ने इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। जांच अधिकारी उप निरीक्षक अशोक की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित गौरव को काबू कर लिया। उसे अदालत में पेश कर रिमांड की अपील की। अदालत ने आरोपित को सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।