होम / Hashish Smuggling : 1 किलो 500 ग्राम चरस तस्करी मामले में आरोपी सप्लायर अंबाला से गिरफ्तार

Hashish Smuggling : 1 किलो 500 ग्राम चरस तस्करी मामले में आरोपी सप्लायर अंबाला से गिरफ्तार

• LAST UPDATED : September 6, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज),  Hashish Smuggling : सीआईए वन पुलिस टीम 1 किलो 500 ग्राम चरस तस्करी मामले में आरोपी सप्लायर को अंबाला से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान प्यारेलाल निवासी चौकी गांव कुल्लू हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने 31 अगस्त को मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए जीटी रोड सेक्टर 18 मोड़ पर नाकाबंदी कर बोलेरो कार सवार नशा तस्कर आरोपी अमित निवासी बाल जाटान हाल वधावा राम कॉलोनी व भजन लाल निवासी गागौली जीन्द को 1 किलो 500 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया था।

Hashish Smuggling : 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने उक्त चरस शॉर्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाने की चाहत में हिमाचल के कुल्लू में प्यारे लाल निवासी चौकी गांव कुल्लू से 2 लाख रुपए में खरीद कर लाने बारे स्वीकारा था। थाना सेक्टर 13-17 में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने गहनता से पूछताछ करने व नशा सप्लायर के ठिकाने का पता लगा गिरफ्तार करने के लिए रविवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था।

निशानदेही पर दबिश देकर आरोपी नशा सप्लायर को गिरफ्तार किया

सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि रिमांड के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर दबिश देकर आरोपी नशा सप्लायर प्यारे लाल पुत्र ठाकुर दास निवासी चौकी गांव कुल्लू को वीरवार देर शाम अंबाला से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त चरस सप्लाई करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। गहनता से पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने अपने गांव के पास के गांवों से उक्त चरस 1 लाख 70 हजार रुपए में खरीदकर अमित व भजनलाल को 2 लाख रुपये में बेची थी।

आरोपी नशा सप्लायर को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया

सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने और आरोपी के कब्जे से चरस बेचकर हासिल की नगदी बरामद करने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी प्यारे लाल को माननीय न्यायालय में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया और आरोपी अमित व भजन लाल को रिमांड अवधि पूरी होने पर माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

Jind Cyber Crime News : कंपनी में निवेश का झांसा दे 22.87 लाख रुपए ठगे

Rewari Crime News : युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या