India News Haryana (इंडिया न्यूज), Murder Accused Arrested : पानीपत जिला के थाना बापौली पुलिस ने खोजकीपुर कला गांव में युवक की चाकू से गोदकर हत्या करने के आरोपी को बीती देर रात खोजकीपुर गांव से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान राजेश उर्फ लूरी निवासी खोजकीपुर के रूप में हुई। थाना बापौली प्रभारी इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने हत्या की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया उसकी कुछ दिन पहले राजीव उर्फ संजू के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। कहासुनी की रंजिश रखते हुए आरोपी ने राजीव की हत्या की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद कर शुक्रवार को पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि आरोपी राजेश उर्फ लूरी का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड होना पाया गया है। आरोपी के खिलाफ चोरी व स्नैचिंग की वारदातों के थाना बापौली, थाना किला व थाना समालखा में 7 मामले दर्ज है। आरोपी करीब 2 महीने पहले जेल से बेल पर बाहर आया था।
थाना बापौली में सोमपाल पुत्र किताब सिंह निवासी खोजकीपुर कला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह दो बेटों व एक बेटी का पिता है। छोटा बेटा राजीव उर्फ संजू खेती बाड़ी का काम करता था। 19 सितम्बर वीरवार को सायं करीब 4:30बजे वह घर से गांव की फिरनी पर घूमने के लिए जा रहा था। जब वह प्रकाश के बाड़े के पास पहुंचा तो देखा गांव निवासी राजेश उर्फ लूरी ने बेटे राजीव का गला पकड़ा हुआ था। राजेश उर्फ लूरी के हाथ में चाकू था।
आरोपी राजेश उर्फ लूरी ने उसके देखते देखते राजीव के पेट में चाकू घोंप दिया। वह और राजीव बचाव के लिए चिल्लाए। राजीव छुड़वाकर घर की तरफ भाग लिया। वह भी बेटे के पीछे घर की तरफ गया तो राजीव खून से लथपथ सुभाष के मकान के बाहर पड़ा था। राजीव की मौत हो चुकी थी। उसकी गर्दन के पास व पेट में चाकू लगा था। थाना बापौली में सोमपाल की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
हरियाणा में दिन दहाड़े हो रहे अपराध के चलते अब एक और मामला सामने आया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kidnapping Crime: सीवन थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक चौंकाने…
हरियाणा में एक मुद्दा खत्म होता है तो दूसरा मुद्दा उठ जाता है। अब हाल…
विश्वभर में कई बड़े देशों के मुताबिक एक बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है। दरअसल,…
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…