India News Haryana (इंडिया न्यूज), Murder Accused Arrested : पानीपत जिला के थाना बापौली पुलिस ने खोजकीपुर कला गांव में युवक की चाकू से गोदकर हत्या करने के आरोपी को बीती देर रात खोजकीपुर गांव से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान राजेश उर्फ लूरी निवासी खोजकीपुर के रूप में हुई। थाना बापौली प्रभारी इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने हत्या की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया उसकी कुछ दिन पहले राजीव उर्फ संजू के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। कहासुनी की रंजिश रखते हुए आरोपी ने राजीव की हत्या की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद कर शुक्रवार को पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि आरोपी राजेश उर्फ लूरी का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड होना पाया गया है। आरोपी के खिलाफ चोरी व स्नैचिंग की वारदातों के थाना बापौली, थाना किला व थाना समालखा में 7 मामले दर्ज है। आरोपी करीब 2 महीने पहले जेल से बेल पर बाहर आया था।
थाना बापौली में सोमपाल पुत्र किताब सिंह निवासी खोजकीपुर कला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह दो बेटों व एक बेटी का पिता है। छोटा बेटा राजीव उर्फ संजू खेती बाड़ी का काम करता था। 19 सितम्बर वीरवार को सायं करीब 4:30बजे वह घर से गांव की फिरनी पर घूमने के लिए जा रहा था। जब वह प्रकाश के बाड़े के पास पहुंचा तो देखा गांव निवासी राजेश उर्फ लूरी ने बेटे राजीव का गला पकड़ा हुआ था। राजेश उर्फ लूरी के हाथ में चाकू था।
आरोपी राजेश उर्फ लूरी ने उसके देखते देखते राजीव के पेट में चाकू घोंप दिया। वह और राजीव बचाव के लिए चिल्लाए। राजीव छुड़वाकर घर की तरफ भाग लिया। वह भी बेटे के पीछे घर की तरफ गया तो राजीव खून से लथपथ सुभाष के मकान के बाहर पड़ा था। राजीव की मौत हो चुकी थी। उसकी गर्दन के पास व पेट में चाकू लगा था। थाना बापौली में सोमपाल की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…