क्राइम

Fatehabad News: आर्मी जवान का परिवार गया था शादी समारोह में, घर लौटा तो हालत देख रह गया दंग

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fatehabad News: हरियाणा के फतेहबाद से एक हैरान कर देने वाली खबर आ रही है। खाली मकान में चोरों ने इस तरह चोरी को अंजाम दिया जो हैरान कर देने वाला है। दरअसल आर्मी परिवार शादी सामारोह में शामिल होने गया था। इसीदौरान चोरों ने खाली मकान देख कर सेंध लगाई। आपको बता दें, चोर मकान में रखे 3 लाख के जेवर, अढ़ाई लाख की नकदी लेकर फरार हो गए। जैसे ही इस वारदात की सूचना पुलिस को मिली वैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

  • आर्मी परिवार के घर में की चोरी
  • आर्मी जवान ने दिया बयान

Haryana Weather Update: हरियाणा में मौसम ने बदले रंग, आसमान में छाए बादल, तापमान में आई गिरावट

आर्मी परिवार के घर में की चोरी

आपकी जानकारी के लिए बता गांव चूहड़पुर निवासी खेतों के पास 1 नवम्बर को परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। इसी बीच घर में ताला डला हुआ था। खाली मकान देखते हुए चोर ने इस वारदात को अंजाम दिया। सूत्रों के मुताबिक चोर चोरी करने छत के रास्ते से मकान में घुसे और अलमारी में रखे गहने और नकदी लेकर फरार हो गए। जैसे ही आर्मी परिवार 9 नवम्बर की सुबह घर पहुंचा तो बाहर का ताला लगा था, लेकिन अंदर पहुंचे तो कमरों के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ था, यहां तक की अलमारी भी खुली हुई थी।

Haryana-Congress: विपक्ष के नेता के बिना कैसे चलेगा विधानसभा शीतकालीन सत्र? इस कारण कांग्रेस नहीं ले पा रही फैसला

आर्मी जवान ने दिया बयान

इस घटना के बाद मकान मालिक आर्मी के जवान सुखविंद्र सिंह ने जानकारी दी कि वो और उसका पूरा परिवार उसके साले की शादी में पंजाब बलाढ़ा में 1 नवम्बर को गया था जिसके पीछे घर पर ताला लगा हुआ था। बीती रात उसके ताया के लड़के ने उसको जानकारी दी कि घर के ताले टूटे हुए हैं। जैसे ही वो घर पर पहुंचे तो सारा सामान तहस-नहसथा । उन्होंने सामान को संभाला तो देखा की अलमारी में रखें 2 लाख की नकदी के अलावा उसकी पत्नी के गहनों में सोने के माथे का टीका, कानों की बालियां तथा गले का हार चोरी कर चोर फरार हो गए।

Faridabad Accident News : कैंटर चालक की लापरवाही ने छीन लिया घर का इकलौता चिराग, कक्षा 12 वीं में पड़ता था मृतक

Heena Khan

Share
Published by
Heena Khan

Recent Posts