होम / Palwal News : पलवल के खेतों में मिला नवजात शिशु का शव

Palwal News : पलवल के खेतों में मिला नवजात शिशु का शव

• LAST UPDATED : September 7, 2024
  • क्षेत्र में फैली सनसनी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Palwal News : जिला पलवल के सौंद गांव में शनिवार को ज्वार के खेतों में एक नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। स्थानीय लोगों ने जब नवजात का शव देखा तो उनके पैरों तले  की जमीन खिसक गई। नवजात के शरीर पर कीड़े -मकौड़े रेंग रहे थे। लोगों से तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी की तलाश में शुरू कर दी है।

Palwal News : शरीर पर कीड़े-मकोड़े रेंग रहे थे

क्षेत्र के संबंधित थाना मुंडकटी प्रभारी के मुताबिक सुंदर नगर निवासी संजय ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह और उसकी पत्नी सोनम दोपहर करीब पौने 12 बजे पशुओं का चारा लेने के लिए खेतों में गए थे। तभी उनकी नजर कपड़े में लिपटे हुए एक नवजात शिशु पर पड़ी। जब दोनों शिशु के पास गए और कपड़ा हटाकर देखा तो शिशु मृत अवस्था में था और उसके शरीर पर कीड़े-मकोड़े रेंग रहे थे।

इसके बाद संजय ने पुलिस को सूचित किया। वहीं नवजात शिशु मिलने की खबर पूरे गांव में फ़ैल गई और वहां पर लोगों की भीड़ जमा गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और नवजात के शव को कब्जे में ले लिया फिलहाल, आरोपी की तलाश जारी है और आरोपी के सामने आने पर ही इस मामले का खुलासा होगा।

Fatehabad News : बेटे के साथ जमीन विवाद के चलते पिता ने खाया जहरीला पदार्थ, पांच पेज का सुसाइड नोट मिला 

Rohtak News : पानी की होद में डूबने से ट्रैक्टर चालक की मौत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT