India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak : जिला रोहतक के गांव सांघी के पास से गुजर रही कटवाड़ा माइनर में एक युवक का शव तैरता हुआ मिला। बताया जा रहा है कि शव पल्ली में बंधा हुआ था। जिससे ये साफ आशंका जताई जा रही है युवक की हत्या कर शव को पल्ली से बांधकर फेंका गया है। ग्रामीणों ने जब पानी में तैरते शव को देखा सूचना तुरंत पुलिस को दी। शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकलवाया। पुलिस ने मौके पर ही शव की मृतक की शिनाख्त करवाने का प्रयास भी किया, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई।
वहीं नहर में बहते हुए मिले शव के मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की प्राथमिक जांच के मुताबिक मृतक की उम्र करीब 30-35 वर्ष लग रही है। वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर एफएसएल टीम को बुलाया, जिसने मौके पर पहुंचकर घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए। शव को देखकर लग रहा है कि हत्या कर शव को फेंका गया है। पुलिस प्राथमिक जांच में इसे हत्या से जोड़कर ही देख रही है। हालांकि मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है। शिनाख्त होने के बाद ही मामले से पर्दा उठ पाएगा।
Jind Crime : पत्नी की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंकने के दोषी पति सहित चार को उम्र कैद