India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Faridabad: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच कुछ ऐसा देखने को मिला जो हैरान कर देने वाला था। दरअसल, 1100 किमी दूर से एक ट्रक फरीदाबाद पहुंचा। उस ट्रक की तलाशी करने पर उसमे कुछ ऐसा मिला जो हैरान कर देने वाला था। जब पुलिस ने आरोपियों से पूछाताछ करी तो उन्होंने कुछ और ही बात कही,लेकोईन जब पुलिस ने उस ट्रक की तलाशी ली तो हैरान रह गई । दरअसल उस ट्रक से अवैध शराब जब्त की गई। हलाकि पुलिस ने ट्रक में मौजूद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल यह मामला फरीदाबाद का है। सूत्रों के अनुसार गुरुवार को सिकंदरपुर वेस्ट सोहना पुलिस की टीम ने मुंबई हाईवे पर लोहा पुल के पास एक शराब से भरे हुए कंटेनर को पकड़ा और उसमे भरी हुई अवैध शराब को जब्त किया। हैरानी की बात यह है कि जब पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ करी तो आरोपियों ने बताया था कि कंटेनर में हीरो होंडा के पार्ट्स ले जा रहे हैं। लेकिन तलाशी लेने पर ट्रक में से अवैध शराब मिली।पुलिस की जानकारी के मुताबिक़ शराब को फरीदाबाद से गुजरात लेकर जाया जा रहा था।
पुलिसके तलाशी लेने के बाद कंटेनर से 3360 अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद हुई है। थाना प्रभारी ने इस बात की जानकारी दी कि मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर एक बंद बॉडी कंटेनर में अवैध शराब भरी हुई है। जो हलालपुर टोल की तरफ से सोहना की तरफ मुंबई-एक्सप्रेसवे से आ रहा है। तुरंत ही पुलिस एक्शन में आई और इस दौरान नाकाबंदी की और फिर एक सफ़ेद रंग की कार और उसके पीछे चल रहे ट्रक को रोका। पुलिस कर्मचारियों ने ट्रक को रुकवाया और आरोपियों का नाम-पता पूछा। इस दौरान कार चालक ने अपना नाम साहुन पुत्र हारून बताया जो गाँव भाजलाका का रहने वाला था। बाकी दो आरोपियों ने अपना नाम तोहिद, शाहिद बताया और ये नूंह के रहने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक़ पुलिस ने तीनो आरोपी को हिरासत में ले लिया है । अभी इस मामले में जांच पड़ताल जारी है ।