क्राइम

Sonipat News: वरमाला के समय एक दूसरे की आँखों में डूबे हुए थे दूल्हा दुल्हन, कपल को इस कंडीशन में देख क्यों चिल्ला पड़ा बाप?

 India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat News: हरियाणा के सोनीपत से एक अतरंगी वारदात सामने आई है। दरअसल यहाँ एक शादी कार्येक्रम के दौरान दूल्हा-दुल्हन एक साथ जयमाला स्टेज पर बैठे थे, इस दौरान दोनों ही एक दूसरे की आँखों में प्यारभरे अंदाज में देख रहे थे। अचानक से इस दौरान लड़के का बाप बुरी तरह चिल्लाने लगा और बोला कि कुछ नहीं बचा सब कुछ लुट गया। ऐसा इसलिए हुए क्योंकि, मुरथल रोड स्थित गैस्ट हाउस में शनिवार रात को शादी का कार्यक्रम चल रहा था। तभी शातिर चोरों ने दूल्हे के चाचा को ऐसा झटका दिया कि शादी समारोह में हड़कंप मच गया। दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि चोर ने दुल्हे के चाचा के 5.40 लाख रुपये से भरा बैग चोरी कर लिया और मौके से फरार हो गए। इस दौरान मौके पर पुलिस को बुलाया गया। फिर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी।

  • शादी में हुआ बड़ा कांड
  • CCTV ने उगला सारा सच

Anil Vij: ‘आम आदमी पार्टी का पतझड़ आ गया है’, दमदार अंदाज में विज ने AAP को हड़काया

शादी में हुआ बड़ा कांड

इस दौरान लड़के के चाचा ने बताया कि पैसे से भरा बैग दूल्हे के पिता को दे दिया था। लेकिन वो उस बैग को कुर्सी पर रखकर भूल गए और वहां से चले गए।इस दौरान शादी समारोह में ही किसी ने उस बैग पर हाथ साफ कर लिए और उस बैग को लेकर वहां से फरार हो गया। लेकिन चोर की ये चालाकी CCTV में कैद हो गई। जिसमें युवक बैग लेकर जाता दिखाई दे रहा है। सूत्रों के मुताबिक, मामचंद कॉलोनी निवासी अमित ने पुलिस को बताया कि उनके भाई ऋषि कुमार के बेटे हिमांशु की शादी का समारोह गीतांजलि गार्डन में था। उनके हाथ में एक बैग था जिसमें 5.40 लाख रुपये थे। शादी कार्यक्रम के चलते पैसे से भरा बैग मैंने अपने बड़े भाई को पकड़ा दिया, जिसके बाद मैं DJ वाले की तरफ चला गया।

Good News : हरियाणा के युवाओं के लिए ऐतिहासिक दिन…खबर खुश कर देने वाली है

CCTV ने उगला सारा सच

गनीमत की बात है कि उस जगह CCTV केमरा मौजूद था। पीड़ित ने जानकारी दी कि बैग को कुर्सी पर छोड़ कर बड़े भाई रिश्तेदार के साथ फोटो खिंचवाने लगे और बैग को कुर्सी पर ही छोड़ दिया। इतने में कोई बैग को उठा ले गया। जब फोटो खिचाने के बाद कुर्सी की तरफ बैग देखा तो बैग वहां नहीं था। ऐसे में हड़कंप मच गया। जिसके बाद कुछ देर इधर-उधर बैग को ढूंढा लेकिन बैग न मिलने पर बैंक्वेट हॉल में लगे सीसीटीवी चैक किया तो एक युवक बैग लेकर जाता दिखाई दिया। अब पुलिस उस युवक की तलाश में है।

अजीबोगरीब प्रथा,यहां पत्‍नी के साथ सुहागरात मनाती है बुजुर्ग महिला!

Heena Khan

Share
Published by
Heena Khan

Recent Posts

PGIMS Rohtak : घर के पास से मिलेगा पीजीआई के स्पेशलिस्ट चिकित्सक से इलाज, जानें PGIMS रोहतक की नई पहल  

पीजीआईएमएस रोहतक में शुरू हुआ टेली कंसल्टेशन India News Haryana (इंडिया न्यूज), PGIMS Rohtak : यदि…

2 hours ago

Detective Staff Palwal की शराब तस्करी पर बड़ी कार्यवाही, लाखों की शराब सहित तस्कर गिरफ्तार

गाड़ी स्विफट डिजायर में करीब 2 लाख रुपए की शराब की बड़ी खेप सहित आरोपी…

2 hours ago