India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat News: हरियाणा के सोनीपत से एक अतरंगी वारदात सामने आई है। दरअसल यहाँ एक शादी कार्येक्रम के दौरान दूल्हा-दुल्हन एक साथ जयमाला स्टेज पर बैठे थे, इस दौरान दोनों ही एक दूसरे की आँखों में प्यारभरे अंदाज में देख रहे थे। अचानक से इस दौरान लड़के का बाप बुरी तरह चिल्लाने लगा और बोला कि कुछ नहीं बचा सब कुछ लुट गया। ऐसा इसलिए हुए क्योंकि, मुरथल रोड स्थित गैस्ट हाउस में शनिवार रात को शादी का कार्यक्रम चल रहा था। तभी शातिर चोरों ने दूल्हे के चाचा को ऐसा झटका दिया कि शादी समारोह में हड़कंप मच गया। दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि चोर ने दुल्हे के चाचा के 5.40 लाख रुपये से भरा बैग चोरी कर लिया और मौके से फरार हो गए। इस दौरान मौके पर पुलिस को बुलाया गया। फिर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी।
Anil Vij: ‘आम आदमी पार्टी का पतझड़ आ गया है’, दमदार अंदाज में विज ने AAP को हड़काया
इस दौरान लड़के के चाचा ने बताया कि पैसे से भरा बैग दूल्हे के पिता को दे दिया था। लेकिन वो उस बैग को कुर्सी पर रखकर भूल गए और वहां से चले गए।इस दौरान शादी समारोह में ही किसी ने उस बैग पर हाथ साफ कर लिए और उस बैग को लेकर वहां से फरार हो गया। लेकिन चोर की ये चालाकी CCTV में कैद हो गई। जिसमें युवक बैग लेकर जाता दिखाई दे रहा है। सूत्रों के मुताबिक, मामचंद कॉलोनी निवासी अमित ने पुलिस को बताया कि उनके भाई ऋषि कुमार के बेटे हिमांशु की शादी का समारोह गीतांजलि गार्डन में था। उनके हाथ में एक बैग था जिसमें 5.40 लाख रुपये थे। शादी कार्यक्रम के चलते पैसे से भरा बैग मैंने अपने बड़े भाई को पकड़ा दिया, जिसके बाद मैं DJ वाले की तरफ चला गया।
Good News : हरियाणा के युवाओं के लिए ऐतिहासिक दिन…खबर खुश कर देने वाली है
गनीमत की बात है कि उस जगह CCTV केमरा मौजूद था। पीड़ित ने जानकारी दी कि बैग को कुर्सी पर छोड़ कर बड़े भाई रिश्तेदार के साथ फोटो खिंचवाने लगे और बैग को कुर्सी पर ही छोड़ दिया। इतने में कोई बैग को उठा ले गया। जब फोटो खिचाने के बाद कुर्सी की तरफ बैग देखा तो बैग वहां नहीं था। ऐसे में हड़कंप मच गया। जिसके बाद कुछ देर इधर-उधर बैग को ढूंढा लेकिन बैग न मिलने पर बैंक्वेट हॉल में लगे सीसीटीवी चैक किया तो एक युवक बैग लेकर जाता दिखाई दिया। अब पुलिस उस युवक की तलाश में है।
अजीबोगरीब प्रथा,यहां पत्नी के साथ सुहागरात मनाती है बुजुर्ग महिला!
बिजली चोरी की घटना को रोकने के दौरान हुआ हमला बिजली संगठन के कर्मचारियों का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), State Level Rakhigarhi Festival : शुक्रवार को विरासत व पर्यटन मंत्री…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Shyam Singh Rana : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह…
पीजीआईएमएस रोहतक में शुरू हुआ टेली कंसल्टेशन India News Haryana (इंडिया न्यूज), PGIMS Rohtak : यदि…
गाड़ी स्विफट डिजायर में करीब 2 लाख रुपए की शराब की बड़ी खेप सहित आरोपी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Deepender Hooda : सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सांसद जयप्रकाश, सांसद सतपाल…