India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat: हरियाणा के सोनीपत से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। ये एक ऐसी घटना है जिस पर यकीन करना शायद आपके बस की भी बात नहीं है। दरअसल, हरियाणा के सोनीपत से हैरान और परेशान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक गांव के एक ही घर में बार -बार आग लग रही है। इस बात को लेकर घर वाले भी परेशान हैं। ये आग एक बार नहीं दो बार नहीं बल्कि 22 बार लगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, किसान परिवार के घर में 8 दिन में लगभग 22 बार आग लग चुकी है। इस घटना से घर वालों के साथ साथ गाँव वालों में भी दहशत फैल गई है। बताया जा रहा है कि अपने आप ही घर के किसी भी कोने में टेबल, कपड़े और किसी भी सामान में अचानक आग जाती है। इतना ही नहीं बल्कि घर में रखी बंद तिजोरी में भी आग लगने से चांदी के जेवरात तक पिघल गए।
Nuh Girl Rape: नूंह में हुई दरिंदगी को लेकर हैवान ने कबूला सारा सच, इस तरह उतारा मासूम को मौत के घाट
दरअसल ये मामला सोनीपत के गांव फरमाणा का है । जिसे जानकर आपकी मन में भी डर बैठ जाएगा। अआप ये घटना जानकर सोच में पड़ जाएंगे और सोचेंगे क्या ये भी संभव है लेकिन ये घटना एक सच्ची और हाल फिलहाल की घटना है। फरमाणा में किसान हरिकिशन के घर में अचानक किसी भी जगह आग चर्चा का विषय बनी हुई है।अब पीडि़त परिवार के साथ ही ग्रामीणों को भी डराने लगी है। वहीं लॉकर में रखे आभूषणों में सबसे पहले आग लगी थी। जिसके बाद से घर में करीब 22 बार आग लग चुकी है। जहाँ परिवार वालों की नींदे उड़ी हुईं हैं वहीं दूसरी तरफ इलाके वालों के मन में भी खौफ बैठ गया है।
इस घटना पर यकीन करना शायद ही आसान काम है लेकिन कुछ लोग अब इस घटना को अंधविश्वास से जोड़ने लगे हैं, तो कुछ इसे प्राकृतिक या वैज्ञानिक कारणों से समझने का प्रयास कर रहे हैं। इस घटना के बाद परिवार ने पुलिस को भी मामले की शिकायत दी, जिस पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे भी, लेकिन फिलहाल मामला उनकी समझ से बाहर है। इस मामले में एफएसएल की टीम बुलाकर जांच करवाने की बात कही गई है, ताकि इस रहस्यमयी घटना की सच्चाई का पता लगाया जा सके। थाना प्रभारी अंकित कुमार का कहना है कि इसकी फॉरेंसिक एक्सपर्ट से जांच करवाई जाएगी।
गांव सच्चाखेड़ा, रामराये व सेढामाजरा में जल चौपाल का आयोजन पेयजल सप्लाई चलवाकर टीम पहुचीं…
ब्रह्मसरोवर के स्टॉल नं 672 से 675 पर लगाई भगवद् गीता सत्य बोध प्रदर्शनी India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhiwani News : भिवानी जिले के लाजपत नगर में बच्चों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Weight Gain: हमारे आसपास कई लोग ऐसे होते हैं जो…
अब पानीपत के खिलाड़ी भी ले सकेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं : डॉ जगदीश गुप्ता…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Food Safety Advisory: स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत काम करने वाली…