India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat: हरियाणा के सोनीपत से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। ये एक ऐसी घटना है जिस पर यकीन करना शायद आपके बस की भी बात नहीं है। दरअसल, हरियाणा के सोनीपत से हैरान और परेशान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक गांव के एक ही घर में बार -बार आग लग रही है। इस बात को लेकर घर वाले भी परेशान हैं। ये आग एक बार नहीं दो बार नहीं बल्कि 22 बार लगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, किसान परिवार के घर में 8 दिन में लगभग 22 बार आग लग चुकी है। इस घटना से घर वालों के साथ साथ गाँव वालों में भी दहशत फैल गई है। बताया जा रहा है कि अपने आप ही घर के किसी भी कोने में टेबल, कपड़े और किसी भी सामान में अचानक आग जाती है। इतना ही नहीं बल्कि घर में रखी बंद तिजोरी में भी आग लगने से चांदी के जेवरात तक पिघल गए।
Nuh Girl Rape: नूंह में हुई दरिंदगी को लेकर हैवान ने कबूला सारा सच, इस तरह उतारा मासूम को मौत के घाट
दरअसल ये मामला सोनीपत के गांव फरमाणा का है । जिसे जानकर आपकी मन में भी डर बैठ जाएगा। अआप ये घटना जानकर सोच में पड़ जाएंगे और सोचेंगे क्या ये भी संभव है लेकिन ये घटना एक सच्ची और हाल फिलहाल की घटना है। फरमाणा में किसान हरिकिशन के घर में अचानक किसी भी जगह आग चर्चा का विषय बनी हुई है।अब पीडि़त परिवार के साथ ही ग्रामीणों को भी डराने लगी है। वहीं लॉकर में रखे आभूषणों में सबसे पहले आग लगी थी। जिसके बाद से घर में करीब 22 बार आग लग चुकी है। जहाँ परिवार वालों की नींदे उड़ी हुईं हैं वहीं दूसरी तरफ इलाके वालों के मन में भी खौफ बैठ गया है।
इस घटना पर यकीन करना शायद ही आसान काम है लेकिन कुछ लोग अब इस घटना को अंधविश्वास से जोड़ने लगे हैं, तो कुछ इसे प्राकृतिक या वैज्ञानिक कारणों से समझने का प्रयास कर रहे हैं। इस घटना के बाद परिवार ने पुलिस को भी मामले की शिकायत दी, जिस पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे भी, लेकिन फिलहाल मामला उनकी समझ से बाहर है। इस मामले में एफएसएल की टीम बुलाकर जांच करवाने की बात कही गई है, ताकि इस रहस्यमयी घटना की सच्चाई का पता लगाया जा सके। थाना प्रभारी अंकित कुमार का कहना है कि इसकी फॉरेंसिक एक्सपर्ट से जांच करवाई जाएगी।
हरे कृष्णा स्कूल बापौली स्टाफ कड़ाके की सर्दी के बीच कर रहा घर-घर जाकर दाखिले…
स्मार्ट सिटी के हालात को लेकर श्वेत पत्र जारी करे भाजपा सरकार ताकि जनता के…
बोले- प्रदेशभर में जो पंचायतें गौ-चरान की भूमि को ठेके पर देती है, अब उस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sarathi Scheme : हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी…
महोत्सव में हरियाणा के 75 युवा भाग लेंगे India News Haryana (इंडिया न्यूज), National Youth Festival :…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Earthquake Tremors : चीन के तिब्बत प्रांत में मंगलवार सुबह 7.1…